Malai Trailer: बोल्ड और सेंशुअल सीन्स से भरी सीरीज 'मलाई' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 24 मार्च को होगा प्रीमियर
Malai Trailer: ट्रेलर में एक शख्स बोलते हुए नजर आ रहा है कि देखने वाले की नजर होने चाहिए गांव में खुशहाली भी हा और हिरयाली भी. वहीं महिला लटके झटके के साथ चलती हुई दिख रही हैं.
BY Jan Shakti Bureau19 March 2023 6:55 PM
X
Jan Shakti Bureau19 March 2023 6:55 PM
Malai Trailer: उल्लू ने एक और बोल्ड वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में एक शख्स बोलते हुए नजर आ रहा है कि देखने वाले की नजर होने चाहिए गांव में खुशहाली भी हा और हिरयाली भी. वहीं महिला लटके झटके के साथ चलती हुई दिख रही हैं. उलू ऐप अपने बोल्ड कंटेंट के लिए मशहूर है, इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर चरमसुख, तितली, लव गुरु जैसी तमाम हॉट वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. मलाई की बात करें तो इस वेब सीरीज का प्रीमियर 24 मार्च को होगा. देखें वीडियो:
Next Story