Janskati Samachar
मनोरंजन

Sonia Mann Sexy Photo Video: सोनिया मान का सेक्सी अंदाज बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस पर पड़ा भारी, फोटो वीडियो देख आपके भी उड़ेंगे होश

Sonia Mann Sexy Photo Video: सोनिया मान ये नाम भले ही बॉलीवुड में ज्यादा पॉपुलर ना हो लेकिन साउथ में इनकी काफी चर्चा है. जी हम बात कर रहे हैं सोनिया मान की जो हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में नजर आने वाली है. इस फिल्म में साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सोनिया मान नजर आएंगी.

Sonia Mann Sexy Photo Video: सोनिया मान का सेक्सी अंदाज बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस पर पड़ा भारी, फोटो वीडियो देख आपके भी उड़ेंगे होश
X

Sonia Mann Sexy Photo Video: सोनिया मान का सेक्सी अंदाज बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस पर पड़ा भारी, फोटो वीडियो देख आपके भी उड़ेंगे होश

Sonia Mann Sexy Photo Video: सोनिया मान ये नाम भले ही बॉलीवुड में ज्यादा पॉपुलर ना हो लेकिन साउथ में इनकी काफी चर्चा है. जी हम बात कर रहे हैं सोनिया मान की जो हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में नजर आने वाली है. इस फिल्म में साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सोनिया मान नजर आएंगी. ये नाम बॉलीवुड में काफी नया है लेकिन साउथ में काफी पॉपुलर है. सोनिया मान की बात करें तो वह अमृतसर की रहने वाली हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत 2007 में साउथ की फिल्मों से की थी. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान हरभजन मान की पंजाबी फिल्म हाणी से मिली थी.

सोनिया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अगर फिल्मों में नहीं आती राजनीति में जाना पसंद करतीं. सोनिया राजनीति में बेनजीर भुट्‌टो और प्रियंका गांधी को आइडियल मानती हैं और उनके बारे में उन्होंने ने कहा है कि इन दोनों पर बायोपिक बननी चाहिए. जिसका हिस्सा सोनिया बनना चाहेगीं. सोनिया अपनी फिल्मों के लेकर बताती हैं कि वह पंजाबी इंडस्ट्री के मुकाबले साउथ सिनेमा में काम करना ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि भाषा बिलकुल अलग है.

सोनिया मान, हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में नजर आने वाली हैं, जिसमें हिमेश पंजाबी के रूप में नजर आएंगे. फिल्म के हैप्पी हार्डी एंड हीर के टीजर आज रिलीज किया गया. जिसमें सोनिया मान काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. इस टीजर के गाने को हिमेश रेशमिया ने ही कंपोज किया है. फिल्म के टीजर में तीन मिनट के इसके टीजर में कॉमेडी से लेकर इमोशन तक, सबकुछ देखने मिल रहा है.

Next Story
Share it