Janskati Samachar
देश

दिल का दौरा पड़ने के बाद अदाणी की कंपनी ने रोके सौरव गांगुली के विज्ञापन

अब उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी विलमर ने अपने फॉर्च्यून कुकिंग ऑयल ने उन सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दिया है। गांगुली को पिछले साल जनवरी में फॉर्च्यून राइस ब्रान ऑयल का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान बनाए गए विज्ञापन में वो हार्ट की देखभाल को बढ़ावा देने की बात कहते नजर आ रहे थे।

Adani Group bans all advertisements of Ganguly
X

अडाणी ग्रुप ने गांगुली के सभी विज्ञापनों पर लगाई रोक, 'गांगुली' फॉर्च्यून ऑयल को दिल की देखभाल वाला बता रहे थे

जनशक्ति: पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की बीते दिनों सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फॉर्च्यून ऑयल का मजाक उड़ने लगा और लोग गांगुली के विज्ञापन को ट्रोल करने लगे।


अब उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी विलमर ने अपने फॉर्च्यून कुकिंग ऑयल ने उन सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दिया है। गांगुली को पिछले साल जनवरी में फॉर्च्यून राइस ब्रान ऑयल का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान बनाए गए विज्ञापन में वो हार्ट की देखभाल को बढ़ावा देने की बात कहते नजर आ रहे थे।



गांगुली की सेहत खराब होने के बाद एक तरफ सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, इसके साथ हीं फॉर्च्यून ऑयल का जमकर मजाक उड़ाया। इसमें पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद भी पीछे नहीं रहे। ट्विटर पर उन्होंने गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते ब्रांड के कैंपेन की आलोचना की। साथ हीं गांगुली को सलाह दे डाली कि दादा हमेशा जांचे परखे प्रोडक्ट्स को प्रमोट कीजिए।

Next Story
Share it