दिल का दौरा पड़ने के बाद अदाणी की कंपनी ने रोके सौरव गांगुली के विज्ञापन
अब उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी विलमर ने अपने फॉर्च्यून कुकिंग ऑयल ने उन सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दिया है। गांगुली को पिछले साल जनवरी में फॉर्च्यून राइस ब्रान ऑयल का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान बनाए गए विज्ञापन में वो हार्ट की देखभाल को बढ़ावा देने की बात कहते नजर आ रहे थे।
जनशक्ति: पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की बीते दिनों सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फॉर्च्यून ऑयल का मजाक उड़ने लगा और लोग गांगुली के विज्ञापन को ट्रोल करने लगे।
अब उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी विलमर ने अपने फॉर्च्यून कुकिंग ऑयल ने उन सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दिया है। गांगुली को पिछले साल जनवरी में फॉर्च्यून राइस ब्रान ऑयल का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान बनाए गए विज्ञापन में वो हार्ट की देखभाल को बढ़ावा देने की बात कहते नजर आ रहे थे।
Dada @SGanguly99 get well soon. Always promote tested and tried products. Be Self conscious and careful. God bless.#SouravGanguly pic.twitter.com/pB9oUtTh0r
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) January 3, 2021
गांगुली की सेहत खराब होने के बाद एक तरफ सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, इसके साथ हीं फॉर्च्यून ऑयल का जमकर मजाक उड़ाया। इसमें पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद भी पीछे नहीं रहे। ट्विटर पर उन्होंने गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते ब्रांड के कैंपेन की आलोचना की। साथ हीं गांगुली को सलाह दे डाली कि दादा हमेशा जांचे परखे प्रोडक्ट्स को प्रमोट कीजिए।