Amazon Prime की वेब सीरीज 'तांडव' पर मचा बवाल, सारंग बोले- सीरीज हटाएं नहीं तो होगा बहिष्कार
15 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' शुक्रवार को रिलीज हो गई, लेकिन रिलीज होते ही इस पर विवाद गहरा गया है। आरोप ये है कि सीरीज के जरिए हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित किया गया है, जिसके चलते महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) के नेता राम कदम (Ram Kadam) सहित कई नेताओं ने विवादित बयान दिए हैं।
नई दिल्ली: 15 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' शुक्रवार को रिलीज हो गई, लेकिन रिलीज होते ही इस पर विवाद गहरा गया है। आरोप ये है कि सीरीज के जरिए हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित किया गया है, जिसके चलते महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) के नेता राम कदम (Ram Kadam) सहित कई नेताओं ने विवादित बयान दिए हैं।
गौरतलब है कि इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा "हमारी आस्था पर चोट करने का अधिकार किसी को नहीं है। OTT प्लेटफॉर्म पर निगरानी की ज़रूरत है। इस प्लेटफॉर्म पर जो अश्लीलता परोसी जा रही है वह हमारे किशोरों को गलत दिशा में ले जा रही है। इस पर अंकुश ज़रूरी है"।
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा "ताडंव वेब सीरीज में आपत्तिजनक चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है। मैंने सूचना और प्रसारण मंत्री को पत्र लिखा है कि OTT प्लेटफॉर्म के लिए सेंसर बोर्ड की ज़रूरत है। अगर अमेजन प्राइम तांडव वेब सीरीज को नहीं रोकता तो हम उनके व्यापार का बहिष्कार करेंगे"।
वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मांग की है कि सीरीज में जो भी आपत्तिजनक दृश्य हैं उन्हें हटा दिया जाए जिससे कि देश में कहीं भी शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे का माहौल खराब न हो। इस मामले पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'ताण्डव' वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक हैं उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।