Janskati Samachar
देश

शुवेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होते ही 'घूस' लेते उनका वीडियो BJP ने डिलीट कर दिया!

भारतीय जनता पार्टी ने 2016 में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था। नारद न्यूज़ ने ये स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेता किसी व्यक्ति से अलग-अलग जगहों पर पैसे लेते दिख रहे थे।

शुवेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होते ही घूस लेते उनका वीडियो BJP ने डिलीट कर दिया!
X

शुवेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होते ही ‘घूस’ लेते उनका वीडियो BJP ने डिलीट कर दिया!

जनशक्ति: पश्चिम बंगाल में 2021 में विधनसभा के चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर भाजपा के नेता बड़ी-बड़ी रैलिया कर रहे है। चुनाव से पहले TMC, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के नेता BJP में शामिल हो रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने 2016 में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था। नारद न्यूज़ ने ये स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेता किसी व्यक्ति से अलग-अलग जगहों पर पैसे लेते दिख रहे थे।

कहा गया कि ये सभी TMC नेता सामने वाली पार्टी को लाभ पहुंचाने के बदले घूस ले रहे हैं। BJP ने भी ये वीडियो अपने तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया और बताया कि पश्चिम बंगाल की सरकार और TMC पार्टी कितनी भ्रष्ट है।

2016 में BJP ने धड़ल्ले से ये वीडियो शेयर किया। कालांतर में इस वीडियो में फीचर दो नेताओं ने BJP ही जॉइन कर ली. मुकुल रॉय तो पहले ही पार्टी में आ चुके थे, शुवेंदु अधिकारी ने भी 19 दिसंबर को BJP जॉइन कर ली।

इन दोनों के पार्टी जॉइन करते ही BJP ने सबसे पहला काम किया- अपने यूट्यूब चैनल से इनका स्टिंग वाला वीडियो हटाया दिया है। BJP ने भले ही TMC नेताओं के पार्टी जॉइन करते ही ये वीडियो डिलीट कर दिया हो, लेकिन तब तक सोशल मीडिया की नज़र इस पर पड़ चुकी थी। पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. BJP और TMC ही इस बार मुख्य तौर पर आमने-सामने नज़र आ रही हैं।

Next Story
Share it