Janskati Samachar
देश

Breaking News: संजय सिंह ने संसद में आप सांसदों के साथ PM मोदी को दिखाए पोस्टर, लगाए नारे, अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो

संसद में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर मोदी सरकार को जगाने के लिये संसद में प्रधानमंत्री मोदी के सामने आप सांसदों ने पोस्ट दिखाए। संजय सिंह ने कहा कि किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो। अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो।

Breaking News: संजय सिंह ने संसद में आप सांसदों के साथ PM मोदी को दिखाए पोस्टर, लगाए नारे, अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो
X

जनशक्ति: संसद में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर मोदी सरकार को जगाने के लिये संसद में प्रधानमंत्री मोदी के सामने आप सांसदों ने पोस्ट दिखाए। संजय सिंह ने कहा कि किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो। अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संसद के सेंट्रल हॉल में मदन मोहन मालवीय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सभी सांसदों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसकी बाद सेंट्रल हाल में पीएम के अभिवादन के दौरान आप सांसद संजय सिंह और भगवंत मान ने पीएम मोदी को किसानों के समर्थन में पोस्ट दिखाए।

आप सांसदों के हाथ में जो पोस्ट थे उनपर लिखा था कि एमएसपी का अधिकार दो, अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो। वहीं पीएम मोदी के सामने नारे भी लगाए कि किसान विरोधी कानून वापस लो, वापस लो। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता, भारत रत्न और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जंयती मनाई जा रही है। इस मौके पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर सभी ने अटल जी को याद किया। पीएम मोदी समेत भाजपा के कई नेता आज सदैव अटल समाधि स्थल पर पहुंचे।

Next Story
Share it