Janskati Samachar
देश

बड़ा ख़ुलासा : चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत की ज़मीन पर बनाया एक नया गांव !

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नए गांव का निर्माण किया है, जिसमें लगभग 101 घर हैं, NDTV ने अपनी एक Exclusive रिपोर्ट में इसका दावा किया है। ये गांव वास्तविक सीमा के भारतीय क्षेत्र के भीतर लगभग 4.5 किलोमीटर अंदर है। भारत के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय होगा।

बड़ा ख़ुलासा : चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत की ज़मीन पर बनाया एक नया गांव !
X

फोटो: NDTV 

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नए गांव का निर्माण किया है, जिसमें लगभग 101 घर हैं, NDTV ने अपनी एक Exclusive रिपोर्ट में इसका दावा किया है। ये गांव वास्तविक सीमा के भारतीय क्षेत्र के भीतर लगभग 4.5 किलोमीटर अंदर है। भारत के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय होगा।

NDTV को मिली एक्सक्लूसिव सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है, जिनमें लगभग 101 घर हैं। यह गांव ऊपरी सुबनशिरी जिले के त्सारी चू नदी के किनारे पर मौजूद है। यह वो इलाका है, जहां पर दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और इसे सशस्त्र लड़ाई वाली जगह के तौर पर चिन्हित किया गया है।

1 नवंबर, 2020 को ली गई इन तस्वीरों को लेकर जब NDTV अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब चैनल ने कई विशेषज्ञों को संपर्क किया तो उन्होंने इसकी पुष्टि की कि यह गांव भारत के वास्तविक सीमा के 4.5 किलोमीटर अंदर बना हुआ है।

Next Story
Share it