Janskati Samachar
देश

Republic Day Tractor Rally Delhi Updates: नोएडा मोड़ पर किसानों और पुलिस के बीच फिर से टकराव, भिड़े आंदोलनकारी

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों द्वारा पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिए गए. इस दौरान पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. साथ ही पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया है.

Republic Day Tractor Rally Delhi Updates: नोएडा मोड़ पर किसानों और पुलिस के बीच फिर से टकराव, भिड़े आंदोलनकारी
X

नई दिल्ली: देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली के राजपथ पर दुनिया भारत के ताकत को देख रही है. इस दौरान दिल्ली पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इसके दो कारण हैं. पहला गणतंत्र दिवस परेड और दूसरा किसान आंदोलन. इसी कड़ी में ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों द्वारा कई जगहों से पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने की खबरें सामने आई है.

वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों द्वारा पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिए गए. इस दौरान पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. साथ ही पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया है. बता दें कि किसान दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि ट्रैक्टर रैली के ही दौरान चिल्ला बॉर्डर पर एक हादसा देखने को मिला. यहां ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ किसान ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे थे. इस दौरान एक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. इसके पलटने से महानगर अध्यक्ष राजीव नागर घायल हो गए.

Next Story
Share it