Janskati Samachar
देश

उत्तराखंड: फटी जींस के बाद CM तीरथ सिंह रावत एक और अटपटा बयान- 20 बच्चे पैदा करते तो मिलता ज्यादा राशन

सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat Controversial Statemnt) ने कहा कि अब इसमें किसकी गलती है. जब समय था तब आपने दो ही बच्चे पैदा किए 20 बच्चे पैदा क्यों नहीं किए.

उत्तराखंड: फटी जींस के बाद CM तीरथ सिंह रावत एक और अटपटा बयान- 20 बच्चे पैदा करते तो मिलता ज्यादा राशन
X

फटी जींस पर विवादित बयान देने के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक और बयान (CM Tirath Singh Rawat Controversial Statement) देकर बुरी तरह से फंस गए हैं. उन्होंने राशन दिए जाने को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी आलोचना की जा रही है. रामनगर में अंतरराष्ट्रीय बानकी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम रावत लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे जा रहे राशन का जिक्र कर रहे थे.

उन्होने कहा कि लॉकडाउन में मिलने वाले राशन को लेकर भी लोगों में जलन हो रही थी. लोग कह रहे थे कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्यों वाले परिवार को एक क्विंटल राशन (Rashan During Lockdown) क्यों दिया गया. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अब इसमें किसकी गलती है. जलन करने की क्या जरूरत है. जब समय था तब आपने दो ही बच्चे पैदा किए 20 बच्चे पैदा क्यों नहीं किए. उन्होंने कहा कि ज्यादा बच्चे पैदा किए होते ज्यादा फायदा मिलता.

सीएम रावत के बयान पर फिर सियासत

सीएम के बयान पर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. हलांकि अपने बयान के दौरान सीएम ने किसी भी धर्म का जिक्र नहीं किया था, लेकिन फिर भी सीएम के बयान की आलोचना की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि भारत 200 सालों तक अमेरिका का गुलाम था.

जींस के बाद बच्चों पर बयान देकर फंसे सीएम

पदभार संभालने के एक हफ्ते के भीतर ही सीएम रावत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले उन्होंने लड़कियों की फटी हुई जींस पहनने पर आपत्ति जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि लड़कियों को फटी हुई जींस नहीं पहननी चाहिए. उनके इस बायन के बाद काफी विवाद हुआ था. महिलाओं ने भी सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सीएम रावत की पत्नी ने उनके बचाव में आगे आकर कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. अब बच्चों पर दिए गए बयान के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत एक बार फिर से विरोधियों के निशाने पर हैं. विरोधियों को फिर से बीजेपी को घेरने का एक मुद्दा मिल गया है.

Next Story
Share it