Janskati Samachar
देश

Earthquake in Delhi : राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.3 रही तीव्रता

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। शुक्रवार सुबह तकरीबन पांच बजे ये झटके महसूस किए। एएनआई के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.3 रही। भूकंप सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर आया।

Earthquake in Delhi : राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.3 रही तीव्रता
X

Earthquake in Delhi : राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.3 रही तीव्रता

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। शुक्रवार सुबह तकरीबन पांच बजे ये झटके महसूस किए। एएनआई के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.3 रही। भूकंप सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर आया। दस दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दिल्ली भूकंप से हिली है। इससे पहले 17 सितंबर को भी राजस्थान में आए भूकंप के झटके आए थे लेकिन उसकी कंपन दिल्ली तक महसूस हुई थी। इतना ही नहीं इसी महीने की शुरूआत में दिल्ली-एनसीआर में जो भूकंप के झटके महसूस किए थे उसका केंद्र गाजियाबाद रहा था।

खबरों की मानें तो दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कुछ इलाकों, जैसे- नोएडा और गाजियाबाद में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक पहले भी कई बार आशंका जता चुके हैं कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है।

Next Story
Share it