Janskati Samachar
देश

BJP विधायक की कार के अंदर मिली EVM, EC ने बताई घटना के पीछे की दी सफाई, 4 अफसर सस्पेंड

असम में बीजेपी विधायक की गाड़ी में ईवीएम (EVM found in BJP Leader Car) मिलने के मामले में चुनाव आयोग (Election Commission) को अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, पोलिंग पार्टी की गाड़ी खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी विधायक की गाड़ी से लिफ्ट लिया था.

BJP विधायक की कार के अंदर मिली EVM, EC ने बताई घटना के पीछे की दी सफाई, 4 अफसर सस्पेंड
X

असम। चुनावों के बीच असम के करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार का वीडियो ट्वीट किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस बोलेरो गाड़ी से ईवीएम मिले वो पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है।

खास बात है कि कार के साथ न तो चुनाव आयोग का कोई अधिकारी था, ना ही कार के भीतर कोई सुरक्षा थी। इस मामले में चुनाव आयोग ने चार मतदान अफसरों को निलंबित सूत्रों के अनुसार, ईसी कार टूट गई और अधिकारियों ने एक कार में लिफ्ट ली, जिसकी पहचान बाद में भाजपा उम्मीदवार के रूप में हुई।

शुरुआती रिपोर्ट में ईवीएम के सही सलामत होने का दावा

चुनाव आयोग को डीएम से मिली शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, पोलिंग पार्टी की गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई थी, इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने रास्ते से गुजर रही एक गाड़ी को जिला मुख्यालय पहुंचाने का आग्रह किया, गाड़ी उनको ला रही थी, पोलिंग पार्टी को शुरुआत में जानकारी नहीं थी कि जिस गाड़ी में वो लिफ्ट ले रहे हैं।

Next Story
Share it