BJP विधायक की कार के अंदर मिली EVM, EC ने बताई घटना के पीछे की दी सफाई, 4 अफसर सस्पेंड
असम में बीजेपी विधायक की गाड़ी में ईवीएम (EVM found in BJP Leader Car) मिलने के मामले में चुनाव आयोग (Election Commission) को अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, पोलिंग पार्टी की गाड़ी खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी विधायक की गाड़ी से लिफ्ट लिया था.
असम। चुनावों के बीच असम के करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार का वीडियो ट्वीट किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस बोलेरो गाड़ी से ईवीएम मिले वो पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है।
Every time there is an election videos of private vehicles caught transporting EVM's show up. Unsurprisingly they have the following things in common:
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
1. The vehicles usually belong to BJP candidates or their associates. ....
1/3 https://t.co/s8W9Oc0UcV
खास बात है कि कार के साथ न तो चुनाव आयोग का कोई अधिकारी था, ना ही कार के भीतर कोई सुरक्षा थी। इस मामले में चुनाव आयोग ने चार मतदान अफसरों को निलंबित सूत्रों के अनुसार, ईसी कार टूट गई और अधिकारियों ने एक कार में लिफ्ट ली, जिसकी पहचान बाद में भाजपा उम्मीदवार के रूप में हुई।
4 EC officials suspended over Assam EVM issue: EC Sources
— ANI (@ANI) April 2, 2021
Last night a polled EVM was being taken in Patharkandi, Assam when crowd intercepted it as car didn't belong to EC. As per sources, EC car broke down&officials took lift in a car later identified to be of a BJP candidate. pic.twitter.com/xIVPwa0Ipy
शुरुआती रिपोर्ट में ईवीएम के सही सलामत होने का दावा
चुनाव आयोग को डीएम से मिली शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, पोलिंग पार्टी की गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई थी, इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने रास्ते से गुजर रही एक गाड़ी को जिला मुख्यालय पहुंचाने का आग्रह किया, गाड़ी उनको ला रही थी, पोलिंग पार्टी को शुरुआत में जानकारी नहीं थी कि जिस गाड़ी में वो लिफ्ट ले रहे हैं।