Janskati Samachar
देश

कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, भारत में पहली बार 24 घंटे में सामने आए 1 लाख के पार मामले

भारत में कोरोना के कहर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वर्ल्डोमीटर के अनुसार रविवार रात तक 24 घंटों के दौरान मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,03,764 पर पहुंच गई। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या

For the first time in the India, new covid cases exceed 1 lakh in 1 day.
X

भारत में कोरोना के कहर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वर्ल्डोमीटर के अनुसार रविवार रात तक 24 घंटों के दौरान मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,03,764 पर पहुंच गई। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या है। वहीं 16 सितंबर, 2020 को एक दिन में 97,894 नए केस सामने आये थे, जो कोरोना की पहली लहर का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 513 कोरोना मरीजों की मौत हुई। साथ ही भारत अब अमेरिका के बाद ऐसा दूसरा देश बन गया है जहां एक दिन में कोरोना के एक लाख से अधिक केस सामने आए हों। देश में लगातार दूसरे दिन दुनिया के सबसे अधिक नए कोरोना केस सामने आए हैं।

कोरोना संक्रमण दोगुना

भारत में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कि कोरोना संक्रमण के दोगुना होने का वक्त अब तक घटकर 104 दिन रह गया है, जबकि एक मार्च को यह अवधि 504 दिन थी। साथ ही कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में यूपी के भी जुड़ने से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की श्रेणी में कुल 12 राज्य हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान लगभग 81 फीसदी आठ राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, यूपी, मध्य प्रदेश और गुजरात से हैं।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 57,074 नए केस सामने आए हैं। जबकि 5818 की संख्या के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे और 4373 नए संक्रमणों के साथ कर्नाटक तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। पिछले साल एक दिन की सर्वोच्च संक्रमण दैनिक संक्रमणों की संख्या 97 हजार के बहुत ही करीब पहुँच चुकी है और एक-दो दिनों में उसे भी पार कर सकती है।

उत्तर प्रदेश में संक्रमण

अभी तक केवल 11 राज्य ही केंद्र के लिए चिंता का विषय बने हुए थे। मगर इधर उत्तर प्रदेश में तेजी से संक्रमण बढ़े हैं। रोजाना नए कोरोना के केस में वह छठे नंबर पर है। यूपी में रविवार को 3187 नए केस सामने आए हैं।

12 राज्यों में नए संक्रमण सबसे अधिक

मंत्रालय के अनुसार 12 राज्यों में नए संक्रमणों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल शामिल हैं।

एक्टिव केस साढ़े पांच फीसदी बढे

देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फरवरी मध्य में 135 लाख तक रह गई थी, मगर रविवार को यह बढ़कर 691597 दर्ज की गई जो कुल मामलों का 5.54 प्रतिशत है। पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब में 76.41 प्रतिशत एक्टिव केस हैं। जबकि केवल महराष्ट्र में 58.19 फीसदी केस हैं।

93 फीसदी रिकवरी दर

भारत में कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत 93.14 फीसदी है। अब तक 11629289 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 60048 लोग ठीक हो चुके हैं।

आठ राज्यों में 85 फीसदी से ज्यादा मौतें

कुल 513 मौतों में से 85.19 फीसदी मौतें सिर्फ आठ राज्यों में हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 277, पंजाब में 49, छत्तीसगढ़ में 36, कर्नाटक 19, मध्य प्रदेश 15, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 14-14 और गुजरात में 13 मौतें हुई हैं। 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक कोई मौत दर्ज नही हुई है।

Next Story
Share it