गिरिराज सिंह ने कहा- बर्ड फ्लू Infection से घबराए नहीं, अच्छी तरह पकाकर खाएं मीट और अंडा
गिरिराज सिंह बुधवार को अपील करते हुए कहा है कि बर्ड फ्लू Infection से घबराने की बात नहीं है, मीट और अंडा खाएं, लेकिन उसे अच्छी तरह से पका कर खाएं।
जनशक्ति। देश में बढ़ते बर्ड फ्लू संक्रमण (Infection) के मद्देनजर केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। गिरिराज सिंह बुधवार को अपील करते हुए कहा है कि बर्ड फ्लू Infection से घबराने की बात नहीं है, मीट और अंडा खाएं, लेकिन उसे अच्छी तरह से पका कर खाएं।
उन्होंने कहा है कि कुछ जगहों पर बर्ड फ्लू से ज्यादातर प्रवासी और जंगली पक्षियों के मरने की रिपोर्ट आयी है। मीट और अंडे को पूरी तरह पका कर खाएं। घबराने की कोई बात नहीं है। राज्यों को सतर्क कर हर सम्भव मदद की जा रही है।
कुछ जगहों पर बर्ड फ़्लू से ज़्यादातर प्रवासी और जंगली पक्षियों के मरने की रिपोर्ट आयी है।मीट और अंडे को पूरी तरह पका कर खाएँ। घबराने की कोई बात नहीं है। राज्यों को सतर्क कर हर सम्भव मदद की जा रही है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 6, 2021
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश, केरल एवं राजस्थान आदि राज्यों में हजारों पक्षियों के मरने के बाद बर्ड फ्लू Infection के संकट को देख केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने मंगलवार को चिट्ठी लिखकर उनसे एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5एन1) के लिए निगरानी समितियों का गठन करने के साथ ही प्रवासी पक्षियों की मौत की संख्या और कारण बताने को कहा है। इसके बाद अपने विभाग से संबंधित मामला होने के कारण बुधवार को गिरिराज सिंह ने लोगों से घबराने के बदले सतर्क रहने की अपील की है।