Janskati Samachar
देश

लालू प्रसाद यादव राजद विधायकों और नेताओं के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, पार्टी ने बताई ये तारीख

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से बहार आ गए हैं और वो बिहार की सक्रिय राजनीति में भाग ना लें, ऐसा हो नहीं सकता। इसलिए लालू यादव वर्चुअल माध्यम से राजद विधायकों और पार्टी नेताओं से एक बैठक करने जा रहे हैं।

लालू प्रसाद यादव राजद विधायकों और नेताओं के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, पार्टी ने बताई ये तारीख
X

बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) जेल से बाहर तो आ ही गए हैं और वो जल्द ही प्रदेश की एक्टिव सियासत में भी अपनी उपस्थिति जल्द दर्ज कराने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) इस महीने में 9 मई को दोपहर दो बजे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायकों और नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक (Video conferencing meeting) करेंगे। बताया जा रहा कि इस मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी उपस्थित रहेंगे। राजद (RJD) के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इस बात की सूचना जारी की गई है।

इस बारे में राजद नेता शक्ति यादव ने बताया कि पार्टी के सभी नेता इस बैठक से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और देश दोनों को महफूज रखना जरूरी है। आज देश में सरकार नाम की चीज नहीं बची है। लालू प्रसाद यादव ने 2014 में ही भविष्यवाणी की थी। साथ ही लोगों को चेताया था कि यदि मौजूदा सरकार की हाथों में देश जाएगा तो नतीजे बुरे होंगे।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पटना हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणियों का हवाला देते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। लालू यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया कि पटना हाईकोर्ट ने बिहार की पूरी स्वास्थ्य सेवा को सेना को सौंप देने की बात कही है। लालू यादव ने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी में भी बिहार सरकार गंभीर और मानवीय नहीं है। साथ ही लालू यादव ने सवाल किया कि जंगलराज चिल्लाने वाले अब कहां छिपकर बैठे हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि कोई तो बिहार सरकार को नैतिकता, जवाबदेही, अंतरात्मा, कर्तव्यबोध सिखा दे।

दूसरी बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि पटना हाईकोर्ट ने भी राज्य की नीतीश सरकार को टोटल फेल्योर बताया है। कहा कि कोरोना महामारी में बिहार सरकार कहीं नहीं दिख रही। मदद की गुहार को लेकर आम आदमी इधर-उधर दौड़ रहा है। चाहे ऑक्सीजन हो, दवाई हो, अस्पताल में भर्ती और यहां तक कि दाह-संस्कार करना हो। राबड़ी ने कहा कि इतनी निष्क्रिय सरकार इतिहास में नहीं देखी होगी।

Next Story
Share it