Janskati Samachar
देश

दिल्ली: होम आइसोलेशन वाले लोगों को घर पर मिलेगा ऑक्सीजन सिलिंडर, जाने कैसे होगी बुकिंग

लोगों को दिल्ली सरकार के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसमें अपना नाम, फोटो, आधार कार्ड, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट और यदि सीटी स्कैन हो तो उसे भी लगाना होगा। इसको भरने के बाद उनको एक पास जारी किया जाएगा।

दिल्ली: होम आइसोलेशन वाले लोगों को घर पर मिलेगा ऑक्सीजन सिलिंडर, जाने कैसे होगी बुकिंग
X

दिल्ली में ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी तैयारी की है। इसके तहत होम आइसोलेशन वाले लोगों को घर पर ही ऑक्सीजन सिलिंडर दिया जाएगा। इसके लिए लोगों को दिल्ली सरकार के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसमें अपना नाम, फोटो, आधार कार्ड, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट और यदि सीटी स्कैन हो तो उसे भी लगाना होगा। इसको भरने के बाद उनको एक पास जारी किया जाएगा, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर इस बात की जानकारी होगी कि उन्हें कहां से ऑक्सीजन सिलिंडर मिलेगा। हालांकि यह सुविधा स्टॉक रहने पर ही मिल सकेगी।

इस बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि उसने न्यायालय के आदेश का पालन किया और कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली को 700 मीट्रिक टन के बजाय 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली को 700 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के आदेश का पालन नहीं करने के कारण दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने पर रोक लगा दी और बृहस्पतिवार सुबह केंद्र से जवाब मांगा।

केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एमआर शाह की पीठ को बताया कि चार मई को राष्ट्रीय राजधानी के 56 प्रमुख अस्पतालों में सर्वेक्षण किया गया और यह पता चला कि उनके पास लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) का अच्छा-खासा भंडार है। अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही पर रोक लगाते हुए उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को यह स्पष्ट किया था कि वह उच्च न्यायालय को कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित मामलों पर नजर रखने से नहीं रोक रहा है।

उसने केंद्र और दिल्ली सरकार को गत शाम तक अधिकारियों के बीच वर्चुअल बैठक करने का भी निर्देश दिया था ताकि राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन आपूर्ति शुरू करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जा सके। राजधानी में कोविड-19 महामारी की घातक लहर के बीच दक्षिणी दिल्ली के लोदी कॉलोनी इलाके में ऑक्सीजन सांद्रकों की कथित तौर पर कालाबाजारी करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Next Story
Share it