Janskati Samachar
देश

IPL 2023, SRH vs RCB: विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों कूट-कूट कर पीटा, छठा शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IPL 2023, SRH vs RCB: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 65वां मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH टीम ने हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया,

IPL 2023, SRH vs RCB: विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों कूट-कूट कर पीटा, छठा शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
X

IPL 2023, SRH vs RCB: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 65वां मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH टीम ने हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में आरसीबी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने धमाकेदार शुरुआत की। मैच में विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज कर ली।

दरअसल, आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 187 रन का पीछा करते हुए एक खास मुकाम हासिल किया। बता दें कि विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी की तरफ से 7500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।

मैच में आरसीबी टीम की तरफ से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने शानदार शुरुआत की। तीसरे ओवर में कप्तान फाफ ने कई शॉट्स की बौछार लगाई। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। 6 ओवर तक आरसीबी टीम ने बिना किसी नुकसान के 64 रन बनाए।

SRH ने RCB को दिया 187 रन का लक्ष्य

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनर्स अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने शानदार शुरुआत की। 4 ओवर में 27 रन बनाने के बाद हैदराबाद टीम ने पांचवें ओवर में दोनों ओपनर्स का विकेट गंवाया। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और ऐडन मार्करम ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच कमाल की साझेदारी हुई। मार्करम 18 रन पर आउट हुए, तो वहीं, हेनरिक क्लासेन ने शतकीय पारी खेली।

Next Story
Share it