Janskati Samachar
देश

BREAKING: सिंघु बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण, गुंडों ने उखाड़े किसानों के टेंट, कर रहे हैं पत्थरबाजी

दिल्‍ली के सिंघु बॉर्डर पर अचानक हालात तनावपूर्ण हो गए. किसान आंदोलन के 65वें दिन शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर कुछ स्थानीय लोग प्रदर्शनकारी किसानों पर वहां से जाने और बॉर्डर खाली करने का दबाव डाल रहे थे जिस पर उनके बीच झड़प हो गई.

BREAKING: सिंघु बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण, गुंडों ने उखाड़े किसानों के टेंट, कर रहे हैं पत्थरबाजी
X

जनशक्ति: दिल्‍ली के सिंघु बॉर्डर पर अचानक हालात तनावपूर्ण हो गए. किसान आंदोलन के 65वें दिन शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर कुछ स्थानीय लोग प्रदर्शनकारी किसानों पर वहां से जाने और बॉर्डर खाली करने का दबाव डाल रहे थे जिस पर उनके बीच झड़प हो गई. आंदोलनकारी किसानों में से एक ने बताया कि प्रदर्शनकारी और स्थानीय लोगों के बीच टकराव को दूर करने और उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस झड़प में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. सिंघु बॉर्डर पर हुए इस बवाल में अलीपुर के एसएचओ घायल हो गए. सिंघु बॉर्डर के अलावा टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

नरेश टिकैत बोले-गाजीपुर बॉर्डर पर चलेगा आंदोलन

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्‍यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार हठधर्मी हो रही है, अगर सरकार चाहती तो फैसला बहुत जल्दी हो जाता. अगर मुद्दे का हल नहीं होता तो गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन चलेगा.

सिंघु बॉर्डर पहुंचे सत्येंद्र जैन और राघव चड्डा

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक राघव चड्डा सिंघु बॉर्डर पहुंचे. जैन ने कहा कि वे लोग वहां पानी, टॉइलेट आदि के इंतजाम देखने आए हैं. जैन ने आगे आरोप लगाया कि पुलिस ने पानी के टैंकर्स को वहां जाने से रोक दिया था. केंद्र के तीन नए कृषि कानून के विरोध में दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है, इसलिए वे किसानों को बॉर्डर खाली करने को कह रहे हैं.

Next Story
Share it