मोदीराज: कोरोना के नाम पर किसान आंदोलन रोकने वाले BJP सरकार के नेता ने पोती की सगाई में बुलाये 6 हजार लोग, फिर देखिये क्या हुआ
मंगलवार को पुलिस पूछताछ में शामिल हुए पूर्व विधायक कांति गामित (Kanti Gamit) ने कहा कि मेरे बेटे की बेटी की सगाई थी, जिसमें 1055-2000 लोगों का भोजन रखा गया था. गृहमंत्री ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं.
जनशक्ति: कोरोना वायरस (Corona Virus) के बोझ से दबे गुजरात सरकार (Gujarat Government) बैकफुट पर है. प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा हुआ है, पुलिस लोगों से जुर्माने वसूल रही है, लेकिन भाजपा (BJP) के एक नेता ने ही अपनी सरकार की व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखाया है. हाल ही में भगवा दल के बड़े नेता और पहले मंत्री रहे कांति गमित की पोती की सगाई में 6 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. इतना ही नहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को भूलकर जमकर गरबा भी खेला गया. मामले का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. मंगलवार को पुलिस ने पूर्व मंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया. राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं.
गुजरात के तापी जिले में मौजूद डोसवाडा गांव में बीजेपी नेता गामित की पोती का सगाई समारोह हुआ था. इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटी भीड़ ने 2 मीटर की दूरी को भूलकर गरबा खेला. मामले सूरत रेंज के आईजीपी राजकुमार पांडियन के आदेश के बाद तापी एसपी ने शिकयत दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों पर केस दर्ज किया जाएगा और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी.
COVID-19 Guidelines, Rules, Laws and Curfew don't apply to BJP Leaders in Gujarat.
— Saral Patel (@SaralPatel) December 1, 2020
Video you see below is of the pre-wedding celebration of former BJP minister Kanti Gamit's granddaughter. - This when cases are rampantly rising in Gujarat. pic.twitter.com/YQHkVB0LYI
वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने जिला कलेक्टर और पुलिस पर भी जमकर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया है कि कानून केवल आम जनता के लिए है, बीजेपी नेताओं के लिए नहीं. कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने भी मामले का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने लिखा 'गुजरात में कोविड-19 के दिशानिर्देश, नियम, कानून और कर्फ्यू बीजेपी नेताओं पर लागू नहीं होते हैं. आप जो वीडियो नीचे देख रहे हैं यह बीजेपी के पूर्व मंत्री कांति गामित की पोती की शादी से पहले के जश्न का है. यह तब हुआ जब गुजरात में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.'
'1500-2000 लोगों को बुलाया था'
मंगलवार को पुलिस पूछताछ में शामिल हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे बेटे की बेटी की सगाई थी, जिसमें 1055-2000 लोगों का भोजन रखा गया था. गामित के मुताबिक, लोगों को व्हाट्सएप के जरिए जानकारी मिली और वे शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि पूरा गांव आदिवासी इलाके में आता है और हम किसी को मना नहीं कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी गलती स्वीकर ली है.
गुजरात में कोरोना वायरस के हाल
कोविड19 इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 11 हजार 257 पर पहुंच गई है. वहीं, 4 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यहां मंगलवार को 1477 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, जिस जिले में बीजेपी नेता की पोती का सगाई कार्यक्रम था, वहां अब तक 961 मरीज मिल चुके हैं. इस इलाके अबतक कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मंगलवार को यहां 4 नए मामले मिले हैं.