Janskati Samachar
देश

बड़ी खबर: टेस्‍ट मैच के दौरान सेक्‍स स्‍कैंडल का खुलासा, होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ा गया ये युवा क्रिकेटर

इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Srilanka Cricket Team) हाशिए पर है. पहले टेस्ट में मिले हार के घाव अभी सूखे भी नहीं थे कि टीम को सेक्स स्कैंडल जैसी संगीन घटना से दो-चार होना पड़ा है. खबर है कि टीम का एक युवा खिलाड़ी सेक्स स्कैंडल में रंगे हाथ धरा गया है. ये घटिया हरकत इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दौरान हुई है.

बड़ी खबर: टेस्‍ट मैच के दौरान सेक्‍स स्‍कैंडल का खुलासा, होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ा गया ये युवा क्रिकेटर
X

इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Srilanka Cricket Team) हाशिए पर है. पहले टेस्ट में मिले हार के घाव अभी सूखे भी नहीं थे कि टीम को सेक्स स्कैंडल जैसी संगीन घटना से दो-चार होना पड़ा है. खबर है कि टीम का एक युवा खिलाड़ी सेक्स स्कैंडल में रंगे हाथ धरा गया है. ये घटिया हरकत इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दौरान हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्स स्कैंडल में लिप्त पाए गए युवा श्रीलंकाई क्रिकेटर की उम्र 20 साल से भी कम है. उसे श्रीलंकाई टीम की ही एक महिला अधिकारी के साथ होटल के कमरे में पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि ये कोई पहली बार नहीं जब श्रीलंकाई टीम की महिला अधिकारी को सेक्स स्कैंडल में लिप्त पाया गया है. इससे पहले भी वो ऐसे कामों को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी है.

पहले भी चर्चा में महिला अधिकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंकाई टीम में खिलाड़ियों का घटिया रवैया कोई नई चीज नहीं है. और, न ही उस महिला अधिकारी की हरकतों को लेकर कोई अंजान है. बस श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस पर अपनी आंखें मूंदे हैं. हालांकि, गॉल में घटी ताजा घटना को लेकर भी श्रीलंकाई क्रिकेट के कोलंबो हेडक्वार्टर को जानकारी दे दी गई है.

आदत से लाचार टीम

द संडे मॉर्निंग अखबार के सूत्रों ने बताया कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भी श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों गलत हरकतों में लिप्त पाया गया था. वहां भी खिलाड़ी अहम मुकाबले से पहले स्मोकिंग और दूसरी बुरी चीजें करते देखे गए थे. ये दरअसल श्रीलंकाई टीम की फितरत बन गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर श्रीलंका को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

ऐसे कैसे वापसी कर सकेंगे श्रीलंकाई?

इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में भी मेजबान श्रीलंका की टीम 0-1 से पीछे है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 जनवरी से शुरू होगा. लेकिन, जिस तरह के सवाल श्रीलंकाई टीम को लेकर उठ रहे हैं और, जैसी हरकतों में वो लिप्त पाए जा रहे हैं, उसे देखते हुए उनकी वापसी दूर की कौड़ी ही दिख रही है.

Next Story
Share it