YSRCP की नेता महिला नेता की गुंडागर्दी, टोल प्लाजा कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल
आंध प्रदेश के गुंटूर जिले (Guntur district of Andhra Pradesh) में एक महिला नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जगन मोहन रेड्डी (Jaganmohan Reddy) की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) की एक महिला नेता पर टोल कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है.
जनशक्ति: आंध प्रदेश के गुंटूर जिले (Guntur district of Andhra Pradesh) में एक महिला नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जगन मोहन रेड्डी (Jaganmohan Reddy) की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) की एक महिला नेता पर टोल कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. महिला नेता को टोल टैक्स मांगा जाना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने टोल प्लाजा पर काम करने वाले एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया है और उसे धमकी दी. कहा जा रहा है कि टोल कर्मी ने टोल टैक्स का भुगताने करने के लिए महिला नेता की गाड़ी को रोक लिया था, जिससे वह नाराज हो गईं और कर्मचारी की पिटाई कर दी. यह घटना कैमरे में कैद हो गई.
#WATCH| YSRCP leader D Revathi slaps a toll plaza staff at Kaja Toll in Guntur district after she was stopped when she allegedly refused to pay toll tax #AndhraPradesh pic.twitter.com/NaHAzO6VDm
— ANI (@ANI) December 10, 2020
वीडियो में, वाईएसआर कांग्रेस की नेता डी रेवती (YSR Congress leader D Revathi) अपने वाहन के सामने लगे बैरिकेड को हटाते हुए नजर आ रही हैं जबकि टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी उनसे ऐसा नहीं करने का आग्रह कर रहे हैं. रेवती की गाड़ी में लगा सायरन सुनाई दे रहा है. जिसका उपयोग टोल प्लाजा पर अपनी गाड़ी को रास्ता दिए जाने के लिए किया होगा.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब एक कर्मचारी जब बैरिकेडिंग हटाने से रोकता तो वह उसे मारने के लिए हाथ उठाती हैं. बाद में जब कर्मचारी फिर से उन्हें ऐसा करने से रोकता है तो टोलकर्मी का कॉलर पकड़ती हैं और उसे थप्पड़ जड़ देती हैं.