Delhi Pollution: राजधानी में फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ा, जहांगीरपुरी का AQI बेहद खराब
Delhi Pollution: सुबह की सैर पर निकले केशव ने बताया कि सुबह के समय आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होती है। विज़िबिलिटी कम होने से गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है।
दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। जिसके कारण लोगों का सुबह सैर पर निकलने में समस्या आ रही है। वहीं इसके कारण सुबह-सुबह प्रदूषण की धुंध के कारण विज़िबिलिटी कम हुई। सीलमपुर के आई तस्वीरों में साफ-साफ देखने को मिला है कि अधिक कोहरे में लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। Also Read - गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में मोबाइल टेस्टिंग वैन का किया उद्घाटन, जानें इससे कैसे कंट्रोल होगा कोरोना वायरस
दिल्ली:DPCC के अनुसार आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 402('गंभीर' ) श्रेणी पर है।(तस्वीरें आनंद विहार और अक्षरधाम से)सुबह की सैर पर निकले केशव ने बताया,"सुबह के समय आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होती है।विज़िबिलिटी कम होने से गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है।" pic.twitter.com/Yt48FEACr6— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2020
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अनुसार आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 402 गंभीर श्रेणी पर है। सुबह के समय आनंद विहार से लेकर अक्षरधाम तक की हवा बेहद खराब दर्ज की गई है। सुबह की सैर पर निकले केशव ने बताया कि सुबह के समय आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होती है। विज़िबिलिटी कम होने से गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है।
#WATCH दिल्ली: धुंध की वजह से राजधानी दिल्ली में दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हुई। (दृश्य सीलमपुर के आसपास से ) pic.twitter.com/j53LTMXemd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2020
DPCC के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 402 गंभीर श्रेणी पर, आर के पुरम में 366 बहुत खराब श्रेणी पर, जहांगीरपुरी में 418 गंभीर श्रेणी पर, पटपड़गंज में 400 बहुत खराब श्रेणी पर है।
#WATCH दिल्ली: धुंध की वजह से राजधानी दिल्ली में दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हुई। (दृश्य सीलमपुर के आसपास से ) pic.twitter.com/j53LTMXemd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2020
आपके जानकारी के बता दें कि गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।