Diya Kumari News: सांसद दीया कुमारी कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने कही ये बड़ी बात
राजसमंद से बीजेपी सांसद (rajsamand bjp mp) और जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य (jaipur royal family member) दीया कुमारी (diya kumari) की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव (coronavirus test positive) मिली है।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले सांसदों में बुधवार को एक और नाम जुड़ गया है।राजसमंद से बीजेपी सांसद और जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। खुद सांसद दिया कुमारी ने रात को इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि उनकी कोरोना वायरस जांच पॉजिटिव आई। उन्होंने हाल ही अपने संपर्क में आये लोगों को भी सेल्फ आइसोलेट होने और कोविड-19 टेस्ट कराने की अपील की है।
I've tested positive for #COVID19.
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 2, 2020
I appeal to all who came in contact with me over the last week, to self-isolate and get tested.
CM अशोक गहलोत ने स्वस्थ होने की कामना
सांसद दीया कुमारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना वाला एक संदेश जारी किया उन्होंने उम्मीद जताई की दीया कुमारी जल्द ही ठीक होंगी।
Wishing speedy recovery to #Rajsamand MP, Diya Kumari ji, who has tested positive for #Covid_19. May she gets well soon. @KumariDiya
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 2, 2020
रिपोर्ट आने से पहले शामिल हुई थी सभा में
दीया कुमारी बुधवार को राजसमंद विधायक दिवंगत किरण माहेश्वरी को श्रद्धासुमन अर्पित करने राजसमंद बीजेपी कार्यालय पहुंची थीं। वहां पूर्व मंत्री एवं राजसमंद विधायक स्व.किरण माहेश्वरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते भावुक हुई सांसद दियाकुमारी ने लिखित बयान जारी कर कहा कि 'आज मन व्यथित है, इसलिए कुछ भी बोलना मुमकिन नहीं है। किरण माहेश्वरी के नहीं रहने से आज बीजेपी परिवार का हर सदस्य गमगीन और उदास है।'