चीन की अमेरिका पर बड़ी कार्रवाई, अब लगा दिया ये प्रतिबंध
चीन ने बुधवार को अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन के शपथ लेते ही माइक पोम्पियो सहित डोनाल्ड ट्रंप के 28 अफसरों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बीजिंग॥ चीन ने बुधवार को अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन के शपथ लेते ही माइक पोम्पियो सहित डोनाल्ड ट्रंप के 28 अफसरों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पोम्पियो ने चीन में उइगर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के बारे में एक बयान दिया था जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए चीन ने ट्रंप के शासन के 28 अफसरों पर बैन लगाया है।
ट्रंप के शासन के जिन अफसरों पर प्रतिबंध लगाया गया है उसमें आर्थिक सलाहकार पीटर नवार्रो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन, जॉन बोल्टन, स्वास्थ्य सचिव एलेक्स अजर, यून के राजदूत केली क्राफ्ट और ट्रंप के पूर्व सहायक स्टीव बैनन शामिल हैं।
आपको बता दें कि इन अफसरों के परिवार के सदस्यों के चीन में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनके हांगकांग, मकाऊ और अन्य संस्थानों में प्रवेश समेत कंपनियों के साथ व्यापार करने पर भी रोक लगा दी गई है।