भारत बंद: UP विधानसभा में सपा नेता आशु मलिक राज्यपाल कश्यप सुनील साजन धरने पर बैठे
विधानसभा के अंदर समाजवादी पार्टी के तीन एमएलसी मौन धारण करते हुए धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेता धरने पर बैठे हैं। एमएलसी सुनील साजन एमएलसी आनंद भदौरिया, आशु मलिक धरने पर बैठे हैं।
जनशक्ति: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसानों के संगठन के द्वारा भारत बंद के आह्वान का खास असर नहीं दिखाई पड़ा। मंगलवार की सुबह आम दिनों की तरह शहर के आवागमन और मार्केट का खुलना शुरू हुआ। हालांकि कुछ बड़े दुकानदार या चाय की दुकानों के मालिक ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर रखी है। शहर के हजरत गंज लालबाग अमीनाबाद कैसर बाग समेत तमाम शहर की मार्केट अपने तय समय खुलने लगी।
आशु मलिक राज्यपाल कश्यप सुनील साजन चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मौन व्रत पर बैठे
— gyanendra shukla (@gyanu999) December 8, 2020
किसान आंदोलन के समर्थन में बैठे@samajwadiparty @yadavakhilesh @abhinavPTI @navalkant @Rajlko pic.twitter.com/auP3zmeeda
वहीं विधानसभा के अंदर समाजवादी पार्टी के तीन एमएलसी मौन धारण करते हुए धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेता धरने पर बैठे हैं। एमएलसी सुनील साजन एमएलसी आनंद भदौरिया, आशु मलिक धरने पर बैठे हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने मल्हौर स्टेशन पर ट्रेन रोककर अपना विरोध दर्ज कराया। सपा के MLC राजेश यादव उर्फ राजू ने अपने समर्थकों के साथ ट्रेन रोकी।
दुबग्गा मंडी बंद, नवीन गल्ला मंडी खुली, मिला जुला दिखा असर
दुबग्गा गल्ला मंडी में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। भारत बंद के ऐलान के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। दुबग्गा मंडी में रोजाना हजारों लोगों की भीड़ लगती थी। दुबग्गा गल्ला मंडी पूरी तरीके से बंद है। वहीं लखनऊ से सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी पूरी तरीके से खुली पाई गई मंगलवार की सुबह गल्ला मंडी के आढ़तियों ने फल बेच रहे हैं।
नवीन गल्ला मंडी के फ्रुट एण्ड वेलजिटेबल वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रिंकू सोनकर ने कहा की अगर मंडी न खुलती तो यह सामान सारे बर्बाद हो जाते हैं और किसान खुद फल और सब्जियां लेकर आ रहा है आज ही छह गाड़ियां मटर आई जैसे कि रोज आती है।