Bhojpuri Sexy Song: खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी के साथ लगाए जोरदार ठुमके, वायरल हुआ ये भोजपुरी गाना

Bhojpuri Sexy Song: खेसारी लाल और काजल राघवानी का गाना अखियां लागेला तोहार लव के स्कूल हा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Update: 2021-01-10 19:22 GMT

Bhojpuri Sexy Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी जब भी किसी फिल्म या गाने में एक साथ नजर आते हैं तो धमाल मचा देते हैं। इन दिनों खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का गाना अखियां लागेला तोहार लव के स्कूल हा सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

गाने में खेसारी लाल यादव काजल की हॉट अदाओं पर फिदा होकर चेहरे की तुलना सूरजमुखी से कर बैठते हैं और काजल की आंखों को लव का स्कूल बताते रहे हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री के यह पॉपुलर कलाकार रमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। खेसारी लाल यादव के धमाकेदार डांस मूव्स ने लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया है वहीं काजल राघवानी के हॉट लुक ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। गाने को बेहद रोमांटिक अंदाज में फिल्माया गया है। गाने को अजाद सिंह ने लिरिक्स दिया है वहीं मधुकर आनंद ने म्यूजिक दिया है। 

Full View


Full View


Full View


Tags:    

Similar News