Bhojpuri Sexy Song: चलेलु गोरी झार के, अनिशा पांडे के साथ देखिए समर सिंह का जबरदस्त रोमांस
Bhojpuri Sexy Song: समर सिंह और अनिशा पांडे का गाना चलेलु गोरी झार के यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। गाने में दोनों ने जबरदस्त रोमांस किया है।
Bhojpuri Sexy Song: भोजपुरी के सुपर स्टार समर सिंह का नया गाना चलेलु गोरी झार के रिलीज हो गया है। गाने में अनिशा पांडे समर सिंह से पता पूछती हैं, समर पता तो बता देते हैं लेकिन अनिशा पांडे के पीछे लग जाते हैं। समर अपने कुछ दोस्तों के साथ अनिशा पांडे का पीछा करते-करते वहां तक पहूंच जाते हैं जहा अनिशा अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़ी होती हैं।
अनिशा पांडे लाल रंग के पटियाला सूट में गजब लग रही हैं। समर सिंह का ड्रेस देख कर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि उन्होंने शर्ट के साथ लुंगी पहनी है। गाने में अनिशा पांडे अपने नथनी और अपने पटियाला सूट की तारीफ कर रही हैं। गाने को समर सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिल कर गाया है। गाने को लिखा है अखिलेश कश्यप ने और म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है।