Bhojpuri Sexy Song: गोलू गोल्ड का हॉट वीडियो सॉन्ग कवने सबुनिया से नहइलू ए मैडम मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो
Bhojpuri Sexy Song: गोलू गोल्ड का हॉट वीडियो सॉन्ग कवने सबुनिया से नहइलू ए मैडम में गोलू की गर्लफ्रैंड के हॉट अदाओं को देख दीवाने हो जाएंगे आप।
Bhojpuri Sexy Song: गोलू गोल्ड भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकारों में से एक हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ना केवल इनके गानों को ही सुना जाता है बल्कि दर्शक इनकी एक्टिंग को भी बेहद पसंद करते हैं। गोलू के हॉट सॉन्ग यूटयूब पर खूब धमाल मचाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए गोलू गोल्ड का हॉट वीडियो सॉन्ग कवने सबुनिया से नहइलू ए मैडम लेकर आए हैं। गाने में गोलू गोल्ड को उनकी गर्ल फ्रैंड के साथ आप रोमांस करते हुए देख सकते हैं।
गाने में गोलू गोल्ड अपनी गर्ल फ्रैंड के साथ कभी समुद्र के किनारे तो कभी सावर में नहाते हुए रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गाने में आप गोलू की गर्ल फ्रैंड की हॉट अदाओं को देख होश खो बैठेंगे। गाने को रोमांटिक तरीके से मजेदार अंदाज में फिल्माया गया है। गाने को अब तक 90 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गाने को लिरिक्स उमेश अनमोल ने दिया है। जबकि म्यूजिक सिसिर पांडे ने दिया है।