Bhojpuri Sexy Song: राकेश मिश्रा को तृषा कर मधु ने बनाया अपनी कातिल अदाओं से दीवाना, देखें वीडियो

Bhojpuri Sexy Song: फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्सप्रेशन से सबको अपना दीवाना बनाने वाली त्रिशा कर मधु राकेश मिश्रा के नए गाने हमार नया-नया गवना में कहर ढा रही हैं।

Update: 2021-01-10 17:07 GMT

Bhojpuri Sexy Song: भोजपुरी गानों का क्रेज दिन-ब-दिन लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। खास तौर से भोजपुरी की नई अदाकाराएं लोगों के दिलों पर तेजी से छा रही हैं। इन्हीं अदाकाराओं में से एक नाम है तृषा कर मधु का जिनकी बोल्ड और हॉट अदाएं लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। भोजपुरी के स्टार गायक राकेश मिश्रा के नए गाने हमार नया-नया गवना में तृषा ने राकेश मिश्रा के साथ खूब जोरदार रोमांस किया है।

गाने में तृषा कभी साड़ी में अपने जलवे बिखेर रही हैं तो कभी शॉर्ट्स में सबका दिल लूट रही हैं। तृषा ने गाने में कमरतोड़ ठुमके भी लगाए हैं। गाने को लिखा है अंगद मंजय ने और अनिल यादव ने बेहतरीन म्यूजिक दिया है। गाने को अब तक 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैैं। पूरा गाना यहां देखें।


Full View


Full View
Tags:    

Similar News