Bhojpuri Sexy Song: अपनी गर्लफ्रेंड के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते खेसारी लाल यादव! देखें गाने का वायरल वीडियो
Bhojpuri Sexy Song: खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका का नया गाना रिलीज हो गया है। गाने में खेसारी लाल यादव अपनी प्रेमिका अनिशा पांडे के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात करते नजर आ रहे हैं।;
Bhojpuri Sexy Song: खेसारी लाल यादव की प्रेमिका अनिशा पांडे उनको छोड़कर दूसरे से शादी कर रही हैं, जिस बात से खेसारी खफा हैं और अपनी प्रेमिका अनिशा पांडे से कहते हैं कि जिस क्षेत्र में तुम्हारी शादी होगी उसी विधानसभा क्षेत्र से मैं बेमतलब पार्टी से विधायकी का चुनाव लड़ूंगा। अनिशा पांडे खेसारीलाल यादव के इस बात से परेशान हो जाती हैं और कहती हैं कि तुम मुझे अपने पति के घर भी चैन से नहीं रहने दोगे।
इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह अंतरा ने मिलकर गया है। गाने में खेसारी लाल यादव एक नेता के गेट-अप में अच्छे लग रहे हैं और अनिशा पांडे गोल्डेन रंग के सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं। गाने को लिखा है अखिलेश कश्यप ने और म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है।