Bhojpuri Song 2021 : खेसारी लाल यादव के न्‍यू भोजपुरी सॉन्‍ग 'लहंगा लखनऊवा 2' ने मचाया तहलका, वायरल हो रहा है VIDEO

Bhojpuri Song 2021 : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. इसी उनके गाने 'लहंगा लखनऊआ' (Lehnga Lucknaowa) ने यूट्यूब पर तहलका मचाया था. अब इस कड़ी में 'लहंगा लखनऊआ 2' रिलीज कर दिया गया है.;

Update: 2021-01-08 18:49 GMT

Bhojpuri Song 2021 : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. इसी उनके गाने 'लहंगा लखनऊआ' (Lehnga Lucknaowa) ने यूट्यूब पर तहलका मचाया था. अब इस कड़ी में 'लहंगा लखनऊआ 2' रिलीज कर दिया गया है.

हालां‍कि इस गाने का अभी ऑडियो वर्जन ही सामने आया है. इस गाने को खेसारी लाल और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने गाया है. इस गाने का बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. जबकि श्याम सुंदर ने इस गाने में संगीत दिया है. मनोज मिश्रा ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसे संगीत से संवारा है श्याम सुंदर ने.

Full View


Full View


Full View


Tags:    

Similar News