Gunjan Singh ka Gana : सलमान की 'तेरे नाम' के स्टाइल में रिलीज हुआ गुंजन सिंह का नया सैड सॉन्ग, देखें वीडियो

Gunjan Singh ka Gana : भोजपुरी के सुपरहिट सिंगर गुंजन सिंह का नया सैड सॉन्ग रिलीज हो गया। गाने को सलमान खान की 'तेरे नाम' फिल्म के सीन पर फिल्माया गया है। देखें इस गाने का वीड‍ियो।;

Update: 2021-01-16 19:24 GMT

Gunjan Singh ka Gana : भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर गुंजन सिंह कार नया सैड सॉन्ग 'दिल के दवा का अविष्कार' यशी फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। गाना सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' के कुछ सीन की कॉपी पर फिल्माया गया है। गाने में गुंजन सिंह ने एक पागल आशिक की एक्टिंग जबरदस्त तरीके से की है।


गाने में देखा जा सकता है कि गुंजन सिंह अपनी प्रेमिका को बचाने के लिए गुंडों से भिड़ जाते हैं जिसके दौरान उन्हें काफी चोट लगती है और उनके दिमाग में चोट लगने की वजह से वह पागल हो जाते हैं। गाना बेहद दर्द भरा है, दर्शकों की माने तो गुंजन सिंह का यह गाना उनके करियर का सबसे बड़ा सैड सॉन्ग हो सकता है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 340,045 लोगों ने देखा है। गाने को लिखा है हरेराम हंसमुखी ने और म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है।

Full View


Full View


Full View


Tags:    

Similar News