Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani Sexy Video Song: काजल राघवानी की फिल्म बलम जी आई लव यू के टाइटल सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, सेक्सी गाना हुआ वायरल
Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani Sexy Video Song : भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों को कई फिल्मों में एक साथ रोमांस करते हुए देखा गया है.;
Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani Sexy Video Song : भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म बलम जी आई लव यू इस साल दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी और हिट भी रही थी. फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है. वहीं सीमा देवी रूंगटा और आनंद कुमार रूंगटा द्वारा संयुक्त रूप से इसका निर्माण किया गया है. वहीं फिल्म का निर्माण श्री रामा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है.
बात करें गाने बलम जी आई लव यू की तो इसे सिंगर हनी बी ने गाया है. इसके लिरिक्स आजाद सिंह द्वारा लिखे गए हैं, जबकि इसे म्यूजिक दिया है ओम झा ने. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने इसे बखूबी निभाया. फिल्म बलम जी आई लव यू के इस टाइटल सॉन्ग को फैंस ने खूब पसंद किया और यह अब भी यूट्यूब पर धमाल मचाती रहती है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बलम जी आई लव यू गाने को यूट्यूब पर अब तक 23 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी मुख्य भूमिका में है. इसके अलावा अशोक समर्थ और संजय महानंद जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखाई दिए. फिल्म में एक आइटम नंबर भी है, जिसमें अक्षरा सिंह और शुभी शर्मा नजर आई. बलम जी आई लव यू की शूटिंग गोरखपुर के आसपास हुई है.
खेसारी लाल यादव और काजल काघवानी इससे पहले भी कई फिल्मों नजर आ चुके हैं. दोनों को हम है हिंदुस्तानी, कुली नंबर वन, बाघी एख योद्धा, मुकद्दर, दंबग आशिक, दुल्हन गंगा पार, मैं सेहरा बांध कर आउंगा और संघर्ष जैसी कई फिल्में की है. फैंस हमेशा ही इस जोड़ी के अपकमिंग फिल्मों का भी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.