Nidhi Jha Sexy Bhojpuri Gana: 'चहकेलु चिड़िया जईसन' गाने में निधि पर फिदा हुए रितेश पांडे, देखें वीडियो
Ritesh Pandey, Nidhi Jha Sexy Bhojpuri Gana: 'भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा की अदाओं को फैंस बहुत पसंद करते हैं। इस गाने में रितेश पांडे के साथ वह रोमांस करती हुई दिख रही हैं।;
Ritesh Pandey, Nidhi Jha Sexy Bhojpuri Gana: भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे और निधि झा का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री बहुत ही सुंदर है। 'चहकेलु चिड़िया जईसन' भोजपुरी गाने में दोनों रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह गाना रितेश पांडे ने गाया है। वहीं इसके बोल हरेराम डेंजर ने लिखे हैं। 'चहकेलु चिड़िया जईसन' गाने के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद हैं। रितेश पांडे का यह गाना एल्बम 'यारा तेरी यारी' का है। इस गाने को कुछ ही दिनों में यूट्यूब पर 6 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। निधि झा इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रितेश पांडे और निधि झा के 'चहकेलु चिड़िया जईसन' भोजपुरी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।