Amitabh Bachchan Biography In Hindi | अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय
Amitabh Bachchan Biography In Hindi | अमिताभ बच्चन बॉलीवुड फिल्म जगत के ‘सुपर रटार’, ‘फिल्मों के शहंशाह’, ‘एंग्री यंगमैन’ तथा ‘बिग बी’ के नाम से विख्यात एक ऐसे सितारे हैं, जो भारत के साथ देश-विदेशों मे भी प्रसिद्ध है।;
Amitabh Bachchan Biography In Hindi | अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय
- पूरा नाम अमिताभ हरिवंश राय बच्चन
- जन्म 11 अक्टूबर, 1942
- जन्मस्थान इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
- पिता हरिवंशराय बच्चन
- माता तेजी बच्चन
- पत्नी अभिनेत्री जया भादुड़ी
- पुत्र अभिषेक बच्चन
- पुत्री श्वेता बच्चन नंदा
- व्यवसाय भारतीय अभिनेता
- नागरिकता भारतीय
सुपरस्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Biography in Hindi)
Amitabh Bachchan Biography In Hindi | अमिताभ बच्चन बॉलीवुड फिल्म जगत के 'सुपर रटार', 'फिल्मों के शहंशाह', 'एंग्री यंगमैन' तथा 'बिग बी' के नाम से विख्यात एक ऐसे सितारे हैं, जो भारत के साथ देश-विदेशों मे भी प्रसिद्ध है। अमिताभ एक बहुत अच्छे एक्टर, सिंगर, लेखक, एंकर, निर्देशक और उससे भी ज्यादा बहुत अच्छे इंसान है। इनकी अदा इनकी आवाज इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। इन्होंने अभिनय जगत में भारत को नयी ऊचाइया और नया आयाम दिया।
प्रारंभिक जीवन (Amitabh Bachchan Early Life)
अमिताभ बच्चन जी का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (वर्तमान प्रयागराज) में में हिन्दी के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन जी के बेटे के रुप में जन्में थे। इनकी मां तेजी बच्चन एक घरेलू महिला थी। इनके पिता हरिवंश जी ने अपनी पहली पत्नी श्यामा बच्चन की मौत के बाद तेजी बच्चन के साथ दूसरी शादी की थी, जिनसे अमिताभ जी का जन्म हुआ था। इनके बचपन का नाम इनके माता-पिता ने इंकलाब रखा था, लेकिन महान कवि सुमित्रानंदन पंत जी के कहने पर इनका नाम बदलकर 'अमिताभ' रख दिया।
शिक्षा (Amitabh Bachchan Education)
अमिताभ बच्चन जी ने अपनी शुरुआती शिक्षा ज्ञान प्रबोधिनी, ब्यॉज हाई स्कूल इलाहाबाद से ग्रहण की। पढ़ाई में भी वे काफी अव्वल थे। और कक्षा के अच्छे छात्रों में उनकी गिनती होती थी। फिर इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से हाईस्कूल तक की पढ़ाई की। और फिर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड किरोड़ीमल कॉलेज से पूरी की।
निजी जीवन (Amitabh Bachchan Married Life) :
अमिताभ बच्चन जी 3 जून, 1973 में जया बच्चन के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे। दोनों को शादी के बाद दो बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन का जन्म हुआ।
अमिताभ बच्चन का फ़िल्मी करियर (Amitabh Bachchan Filmy Career)
अमिताभ बच्चन की शुरुआत वौइस् जनरेटर के तौर पर हुई और उन्होंने फिल्म भुवन शोम के लिए अपना आवाज़ दिया आगे चलकर राजीव गांधी से दोस्ती होने की वजह से उन्हें फिल्मों में आने के लिए ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।
1969 में अमिताभ बच्चन की शुरूआत ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से हुई। इस फिल्म के मेहनताने के रूप में 5 हजार रुपए मिले थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन वे सफल नहीं हो पाई, ज़्यादा फ़िल्मे फ्लॉप कर गयी। इसके बाद 1970 में आनन्द, 1973 में नमकहराम फिल्म में सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ इन्होंने काम किया।
1973 में उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट फिल्म 'जंजीर' से हुई, ये फिल्म सूपर हिट कर गयी, जिसमे अमिताभ को काफ़ी सराहा गया। यह फिल्म अमिताभ से पहले कई बड़े अभिनेताओं को ऑफर हुई थी। जिसमें मशहूर अभिनेता राजकुमार भी शामिल थे। इसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की झड़ी तो लगाई ही।
1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी गई। दरअसल, फिल्म के एक एक्शन दृश्य में अभिनेता पुनीत इस्सर को अमिताभ को मुक्का मारना था। और उन्हें मेज से टकराकर जमीन पर गिरना था। लेकिन जैसे ही वे मेज की तरफ कूदे, मेज का कोना उनके आंतों में लग गया। जिसकी वजह से उनका काफी खून बह गया और स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि ऐसा लगने लगा कि वे मौत के करीब हैं। लेकिन लोगों की दुआओं की वजह से वे ठीक हो गए।
फ़िल्मो से एक बार फिर उन्होंने वापसी की और फिल्म 'शहंशाह' हिट हुई। इसके बाद उनके अग्निपथ में निभाए गए, अभिनय को भी काफी सराहा गया। अमिताभ बच्चन ने फिल्मों के अलावा टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति, बिग बोस जैसे हिट सीरियल भी किये।
राजनीति में रखे कदम (Amitabh Bachchan Political Career)
उन्होंने अपने पैर राजनीति में बढ़ा दिए, उन्होंने 8वें लोकसभा चुनाव में अपने गृह क्षेत्र इलाहाबाद की सीट से उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री एचएन बहुगुणा को काफी ज्यादा वोटों से हराया। लेकिन राजनीति में ज्यादा दिन वे नहीं टिक सके, और फिर उन्होंने फिल्मों को ही अपने लिए उचित समझा।
अमिताभ का टीवी शो (Amitabh Bachchan TV Show) :
अमिताभ बच्चन ने फिल्मों के अलावा टीवी की दुनिया में भी कदम रखा और उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति', 'बिग बोस' को होस्ट किया और ये शो TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अमिताभ बच्चन की प्रमुख फिल्में (Amitabh Bachchan Main Films List)
- सात हिंदुस्तानी (1969)
- जंजीर (1973)
- सौदागर (1973)
- दीवार (1975)
- शोले (1975)
- कभी कभी (1976)
- अमर अकबर एंथनी (1977)
- त्रिशूल (1978)
- डॉन (1978)
- मुकद्दर का सिकंदर (1978)
- लावारिस (1981)
- सिलसिला (1981)
- सत्ते पे सत्ता (1982)
- कुली (1983)
- अन्धा कानुन (1983)
- मर्द (1985)
- शहंशाह (1988)
- अग्निपथ (1990)
- खुदा गवाह (1992)
- सूर्यवंशम (1999)
- मोहब्बतें (2000)
- बागबान (2003)
- वक्त (2005)
- सरकार (2005)
- सरकार राज (2008)
- सत्याग्रह (2013)
- पीकू (2015)
- वजीर (2016)
- ठग्स ऑफ हिंदुस्तान (2018)
सामाजिक कार्य (Amitabh Bachchan Social Work) :
अमिताभ बच्चन लोगों की मदद के लिए भी हमेशा आगे खड़े रहते हैं। वे सामाजिक कार्यों में काफी आगे रहते हैं। कर्ज में डूबे आंध्रप्रदेश के 40 किसानों को अमिताभ ने 11 लाख रूपए की मदद की। ऐसे ही विदर्भ के किसानों की भी उन्होंने 30 लाख रूपए की मदद की। इसके अलावा और भी कई ऐसे मौके रहे हैं। जिसमें अमिताभ ने दरियादिली दिखाई, और लोगों की मदद की है।
विवाद (Amitabh Bachchan Controversy) :
1986 मे बोफोर्स तोप खरीदने के लिये भारत ने स्वीडन कम्पनी से सौदा किया, जिसमे कुछ लोग बीच मे थे। जिन्हें कमीशन भी मिला इसमें कमीशन लेने वालोँ मे एक स्वीडन अखबार ने इनका नाम भी शामिल कर लिया और आरोप लगाया, यह मुददा लंदन सरकार के समक्ष चला, जिसमे सारी जाँच के बाद यह निर्दोष साबित हुए। 1993 मे पनामा पेपर्स विवाद मे इनका नाम आया. जिसमे, ऐसा कहा गया कि यह विदेशी शिपिंग कम्पनीयों मे डायरेक्ट के पद पर थे, पर इन्होंने इस बात से इंकार किया यह विवाद अभी भी चल रहा है।
अमिताभ बच्चन ब्रांड अम्बेसिटर (Amitabh Bachchan Brand Ambassador List) :
- गुजरात टूरिज्म
- पल्स पोलियो।
- आईसीआईसीआई बैंक
- जस्ट डाईल
- कैडबरी
- पारकर
- कल्याण ज्वेलरस
- मारुती सुजुकी कार
- नवरत्न तेल
- जेन मोबाइल
पुरस्कार और सम्मान (Amitabh Bachchan The Honors) :
- 1984 में पद्म श्री पुरस्कार
- लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
- नेशनल फिल्म अवार्ड्स
- आइफा अवॉर्ड्स
- जी सिने अवॉर्ड्स
- स्पेशल अवॉर्ड
- क्रिटिक्स अवॉर्ड
- पॉवर अवॉर्ड
- सिविलयन अवॉर्ड्स
- बिग स्टार इंटरनेटमेंट अवॉर्ड्स
- इंटरनेशनल अवॉर्ड्स
- इंडियन टेली अवॉर्डस
- इंटरनेशनल अवॉर्ड्स
- एशियन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स
- सिल्वर लोटस अवार्ड्स
- 2001 में पद्म भूषण
- 2015 में पद्म विभूषण