अमृता सिंह की जीवनी | Amrita Singh Biography in Hindi

अमृता सिंह की जीवनी, अमृता सिंह का करियर, अमृता सिंह की शादी, अमृता सिंह के माता-पिता, अमृता सिंह के बच्चे, अमृता सिंह के पति, अमृता सिंह के फिल्मों की लिस्ट, Amrita Singh Ki Jivani, Amrita Singh Biography In Hindi, Amrita Singh Career, Amrita Singh Age, Amrita Singh Children, Amrita Singh Film List;

Update: 2021-12-31 19:35 GMT

अमृता सिंह की जीवनी, अमृता सिंह का करियर, अमृता सिंह की शादी, अमृता सिंह के माता-पिता, अमृता सिंह के बच्चे, अमृता सिंह के पति, अमृता सिंह के फिल्मों की लिस्ट, Amrita Singh Ki Jivani, Amrita Singh Biography In Hindi, Amrita Singh Career, Amrita Singh Age, Amrita Singh Children, Amrita Singh Film List

  • पूरा नाम अमृता सिंह
  • जन्म 9 फ़रवरी 1958
  • जन्मस्थान हदाली, पाकिस्तान
  • पिता सरदार सविंदर सिंह
  • माता रुख्शाना
  • पति सैफ अली खान
  • पुत्र इब्राहिम अली खान
  • पुत्री सारा अली खान
  • व्यवसाय अभिनेत्री, गायक
  • डेब्यू मूवी बेताब
  • नागरिकता/राष्ट्रीयता भारतीय

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh Biography in Hindi)

अमृता सिंह एक भारतीय अभिनेत्री हैं। वह अपने समय की लीडिंग अभिनेत्रीयोँ में से एक हुआ करती थीं। अमृता सिंह 90 के दशक की जानी मानी हस्ती है। इन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी काम किया है।

अमृता सिंह का प्रारंभिक जीवन (Early Life of Amrita Singh)

अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958 को पंजाब में हुआ था। उनकी मां मुस्लिम थीं, उनका नाम रुखसाना सुल्ताना था। उनके पिता एक पंजाबी सिख थे, उनका नाम शिविंदर सिंह विर्क था। उनकी मां का राजनीतिक प्रभाव था। जिन्होंने 1970 में आपातकाल के दौरान संजय गांधी के साथ काम किया था। अमृता सिंह एक बड़े परिवार से थीं।

अमृता सिंह की शिक्षा (Education of Amrita Singh)

अमृता ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली से किया और ये अंग्रेजी, पंजाबी और हिन्दी भाषा भी बोल लेती है। Amrita Singh Biography in Hindi

अमृता सिंह का निजि जीवन (Personal Life of Amrita Singh)

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह की निजी जीवन की बात करे तो इन्होने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से साल 1991 में शादी की और इन दोनों के दो बच्चे हे। एक लड़की जिसका नाम सारा अली खान और एक लड़का जिसका नाम इब्राहिम अली खान हे। इसके बाद शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ अली खान ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर से दूसरी शादी कर लिया।


फिल्मी करियर (Filmy Career of Amrita Singh)

अमृता सिंह ने अपनी फिल्मीं करियर की शुरुआत फिल्म बेताब से सन 1983 में की थी। इस फिल्म में वह सनी देओल के साथ पहली बार नजर आयीं थी। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। जिनमे फिल्म मर्द शामिल हैं, इस फिल्म में उनके सामने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आयी थी।

उन्होंने सकारत्मक किरदार के अलावा फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन, फिल्म आइना जैसी फिल्मों में नकारात्म्क किरदार भी निभाये हैं। अपने फ़िल्मी करियर में उन्होंने फिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीता था। अभिनेता सैफ अली खान से शादी होने के बाद अमृता अपने फ़िल्मी करियर से ब्रेक लेकर अपना परिवार संभालने लगी।

अमृता ने साल 2002 में 23 मार्च 1931 को फिल्म से शहीद वापसी की। उन्होंने इस फिल्म में भगत सिंह की माँ का किरदार निभाया था, उसके बाद दस कहानियाँ, शूट आउट ऐट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में नजर आयी। 2014 में वह धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 2 स्टेट्स में नजर आयीं।

अमृता सिंह फिल्मोग्राफी (Amrita Singh Filmography)

  • 1983 बेताब Betaab
  • 1984 सन्नी Sunny
  • 1984 दुनिया Duniya
  • 1985 साहेब Saaheb
  • 1985 मर्द Mard
  • 1986 मेरा धर्म Mera Dharam
  • 1986 चमेली की शादी Chameli Ki Shaadi
  • 1986 कला धंधा गोरे लोग Kala Dhanda Goray Log
  • 1986 करमदाता Karamdaata
  • 1986 नाम Naam
  • 1987 नामो निशान: Naamo Nishan
  • 1987 खुदगर्जी Khudgarz
  • 1987 ठिकाना Thikana
  • 1988 मुल्ज़िम Kabzaa
  • 1988 कब्ज़ा Kabzaa
  • 1988 तमाचा Tamacha
  • 1988 शुक्रिया: Shukriyaa
  • 1988 वारिस Waaris
  • 1988 चरणों की सौगंधो Charnon Ki Saugandh
  • 1988 अग्नि Agnee
  • 1989 सचाई की ताकत Sachai Ki Taqat
  • 1989 हथियार Hathyar
  • 1989 गलियों का बादशाही Galiyon Ka Badshah
  • 1989 इलाका Ilaaka
  • 1989 बटवारा Batwara
  • 1989 तूफान Toofan
  • 1989 जादूगर Jaadugar
  • 1990 वीरू दादा Veeru dada
  • 1990 करिश्मा कली का Karishma Kali Kaa
  • 1990 मौत के फरिश्ते Maut Ke Farishtey
  • 1990 आग का दरिया Aag Ka Dariya
  • 1990 क्रोध Kroadh
  • 1990 सीआईडी CID
  • 1991 साधु संतो Sadhu Sant
  • 1991 पाप की आंधी Paap Ki Aandhi
  • 1991 धर्म संकट Dharam Sankat
  • 1991 अकायला Akayla
  • 1991 रुपे दस करोड Rupaye Dus Karod
  • 1991 प्यार का साया Pyaar Ka Saaya
  • 1992 राजू बन गया जेंटलमैन Raju Ban Gaya Gentleman
  • 1992 सूर्यवंशी Suryavanshi
  • 1992 कल की आवाज Kal Ki Awaz
  • 1992 दिल आशना है Dil Aashna Hai
  • 1993 आईना Aaina
  • 1993 रंग Rang
  • 2002 शहीद Shaheed
  • 2005 कलयुग Kalyug
  • 2007 शूटआउट ऐट लोखंडवाला Shootout at Lokhandwala
  • 2007 दस कहानियां Dus Kahaniyaan
  • 2010 कजरारे Kajraare
  • 2013 औरंगजेब Aurangzeb
  • 2014 2 स्टेट्स 2 States
  • 2016 ए फ्लाइंग जट्ट A Flying Jatt
  • 2017 हिंदी मेडियम Hindi Medium
  • 2019 बदला Badla

पुरस्कार (Awards of Amrita Singh) 

  • फेवरेट सास के लिए स्टार परिवार पुरस्कार
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार
Tags:    

Similar News