Anushka Sharma Biography in Hindi: खूबसूरती ही नहीं पैसों के मामले में भी सबसे आगे हैं अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma Biography in Hindi: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाली अनुष्का शर्मा (Film actress and producer Anushka Sharma) एक फिल्म निर्माता भी बन चुकी हैं. अनुष्का शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी और उसी दौरान ही अनुष्का को यशराज बैनर की ओर से एक साथ तीन फिल्मों के लिए साइन किया गया. यहीं से उनकी किस्मत बदल गई और उन्हें अभिनेत्री के तौर पर फिल्म 'जब तक है जान' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.;

Update: 2022-01-09 19:44 GMT

Anushka Sharma Biography in Hindi: खूबसूरती ही नहीं पैसों के मामले में भी सबसे आगे हैं अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma Biography in Hindi: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाली अनुष्का शर्मा (Film actress and producer Anushka Sharma) एक फिल्म निर्माता भी बन चुकी हैं. अनुष्का शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी और उसी दौरान ही अनुष्का को यशराज बैनर की ओर से एक साथ तीन फिल्मों के लिए साइन किया गया. यहीं से उनकी किस्मत बदल गई और उन्हें अभिनेत्री के तौर पर फिल्म 'जब तक है जान' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

अनुष्का शर्मा कौन हैं ? (Who is Anushka Sharma?)

यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. लेकिन एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी अब भी कई बातें ऐसी हैं जिनसे हम अंजान हैं. आज के इस आर्टिकल में हम अनुष्का शर्मा की बायोग्राफी (Anushka Sharma Biography) से लेकर उनकी फैमिली, अनुष्का शर्मा के पति, अनुष्का शर्मा की बेटी, अनुष्का शर्मा की कमाई आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए पढ़ते हैं अनुष्का शर्मा की जीवनी (Anushka Sharma Biography) :

अनुष्का शर्मा का शुरुआती जीवन

अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में हुआ था, एक्ट्रेस की उम्र 33 साल (Anushka Sharma date of birth and age) है. उनके पिता का नाम अजय कुमार शर्मा और उनकी माता का नाम आशिमा शर्मा है. एक्ट्रेस की शुरूआती पढ़ाई आर्मी स्कूल से हुई थी और इसके बाद उन्होंने माउंट कैरमल कॉलेज से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद अनुष्का शर्मा ने मॉडलिंग की तरफ अपना रूख किया और इसके बाद वे मुंबई चली गईं.


मॉडलिंग और जर्नलिज्म में अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने मुंबई जाकर मॉडलिंग और जर्नलिज्म में अपना कैरियर बनाने के लिए इलीट मॉडल मैनेजमेंट में दाखिला लिया. साल 2007 में अनुष्का ने लेक्मे फैशन वीक में डिज़ाइनर वेन्डेल रोड्रिक के लिए शो में पहली बार रैंप वाक किया था. इसके बाद उन्होंने बहुत से ब्रांड जैसे सिल्क एंड शाइन, विस्पर, नाथेला ज्वेलरी और फियाट पालियो के लिये कैम्पेनिंग भी की.

अनुष्का शर्मा का फिल्म करियर (Anushka Sharma film career)

अनुष्का शर्मा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2008 में आदित्य चोपड़ा की डायरेक्ट की गई फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' (anushka sharma debut film) में एक यंग लड़की का अभिनय किया था. इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई. इस फिल्म के लिए अनुष्का फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट फ़ीमेल डेब्यूट के लिए नोमिनेट हुईं.

उनकी दूसरी फिल्म 'बदमाश कंपनी' को यशराज फिल्म ने बनाया था. जिसके बाद साल 2010 में अनुष्का शर्मा ने यशराज फ़िल्म्स के साथ अपनी तीन फ़िल्मों का सौदा 'बैंड बाजा बारात' के साथ पूरा किया था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर एक हिट रही और इस फिल्म को भी अच्छी समीक्षा मिली. इसके बाद अनुष्का की कई सफल फ़िल्में आईं जैसे 'लेडिस vs रिकी बहल', 'जब तक है जान', 'मटरू की बिजली का मंडोला', 'पीके' आदि. इन फिल्मों में अनुष्का ने अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया और 'जब तक है जान' के लिए उन्हें बेस्ट सपोटिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया.

9 साल के बॉलीवुड करियर में अनुष्का ने कई हिट फिल्में दी और अपने अभिनय और खुबसूरती से सबको अपना दीवाना बनाया. साल 2017 में आई अपने होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'फिलौरी' में पंजाबी स्टार दिलजीत दोशांज के साथ अनुष्का ने काम किया और इसमें एक्टर्स ने एक भूत का किरदार निभाया.

अनुष्का शर्मा का अफेयर (Anushka Sharma affair)

बॉलीवुड में आने के बाद अनुष्का शर्मा का नाम सबसे पहले को-स्टार रणवीर सिंह (Anushka Sharma and Ranveer Singh) के साथ जोड़ा गया लेकिन यह रिलेशन ज्यादा दिन नहीं चल पाया और जल्द ही इनके ब्रेकअप हो गया. इसके बाद अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली एक विज्ञापन में साथ में नजर आए. इस विज्ञापन के दौरान इनकी नज़दीकिया बढ़ती चली गईं और इसके बाद कई जगह अनुष्का और विराट को साथ में देखा जाने लगा.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी (Anushka Sharma and Virat Kohli marriage)

काफी समय तक एकदूजे के साथ रहने के बाद 11 दिसम्बर 2017 को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली में जाकर चुपके से शादी की. आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट ने अनुष्का के लिए रिंग ढूंढने में पूरे 3 महीने लगाए थे. इस अंगूठी को ऑस्ट्रेलिया के Ace Designer ने डिजाइन किया है. अंगूठी की कीमत पूरे 1करोड़ रुपए बताई जा रही है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी काफी चर्चा में रही थी. सबकी नजरों से दूर हुई इस शादी के फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आए थे. अनुष्का शर्मा के ड्रेस (Anushka Sharma wedding dress) की तारीफ भी लोगों ने की थी. अनुष्का और विराट की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका (anushka and virat daughter vamika) रखा गया है.

अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ (Anushka Sharma net worth)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिल्मों के साथ ही मॉडलिंग और विज्ञापनों के जरिए भी काफी पैसा कमाती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ 250 करोड़ रुपए के करीब है.

झूलन गोस्वामी की बायोपिक में अनुष्का शर्मा (anushka sharma in jhulan goswami's biopic)

अनुष्का शर्मा को इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में उनका किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. इस बायोपिक को 'Chakda Xpress' नाम दिया गया है. 

Tags:    

Similar News