Ben Stokes Biography in Hindi | बेन स्टॉक का जीवन परिचय

Ben Stokes Biography in Hindi | बेन स्टोक्स (Cricketer Ben Stock) इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2011 में आर्यलैंड के सामने वनडे टीम में डेब्यू और 5 दिसंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ अपने जीवन का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला है।;

Update: 2020-12-09 11:02 GMT

Ben Stokes Biography in Hindi | बेन स्टॉक का जीवन परिचय

  • जन्म 4 जून 1991
  • जन्मस्थान क्राइस्टचर्च, कैंटरबरी, न्यूजीलैंड
  • पिता जेरार्ड स्टोक्स
  • माता दबोरा स्टोक्स
  • पत्नी रैटक्लिफ
  • पुत्र लेटन स्टोक्स
  • पुत्री लिब्बी स्टोक्स
  • व्यवसाय इंग्लैंड क्रिकेटर (ऑल-राउंडर)
  • पुरस्कार बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड
  • नागरिकता न्यूजीलैंड
  • क्रिकेटर बेन स्टॉक (Ben Stokes Biography in Hindi)

Ben Stokes Biography in Hindi | बेन स्टोक्स (Cricketer Ben Stock) इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2011 में आर्यलैंड के सामने वनडे टीम में डेब्यू और 5 दिसंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ अपने जीवन का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला है। 

प्रारंभिक जीवन (Ben Stokes Early Life)

बेन स्टोक्स का पूरा नाम बेंजामिन एंड्रयू स्टोक्स है। उनका जन्म 4 जून 1991 को क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में हुआ था। उनके पिता का नाम जेरार्ड स्टोक्स है जो रग्बी लीग के खिलाड़ी और कोच हैं। उनकी मां का नाम डेबोरा स्टोक्स है। बेन स्टोक्स अंतरराष्ट्रीय इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटर हैं।

विवाह (Ben Stokes Marriage) 

बेन स्टोक्स की शादी 2013 में क्लेयर रैटक्लिफ के साथ हुई। उनके दो बच्चे हैं। बेटे का नाम लेटन स्टोक्स और बेटी का नाम लिब्बी स्टोक्स रखा गया।

इंग्लैंड क्रिकेट में डेब्यू (Ben Stokes Debut in England Cricket)

काउंटी क्रिकेट के बाद स्टॉक को अगस्त, 2011 में आर्यलैंड के सामने वनडे टीम में डेब्यू करने का मौका मिला। इंग्लैंड में आगमन के बाद मिले नाम और दाम से स्टॉक बहुत ही बिंदास्त और बेफिक्रे हो गए। राष्ट्रीय टीम में स्थान मिलने के बाद शुरू में ही इतने तांडव करनार स्टॉक की कारकिर्दी जल्द ही अस्त हो जाएगी ऐसा लग रहा था पर स्टॉक ने क्रिकेट की दुनिया में संघर्ष जारी रखा। अपनी ही गलतियों में से सिख के स्टॉक ने अपने खेल में बहुत ज्यादा बदलाव किया और एक चमत्कार हुआ।


ऑस्ट्रेलिया को एशिज़ में हराने में भूमिका (Ben Stokes Role in Defeating Australia in Ashes)

बेन स्टॉक ने ऑस्ट्रेलिया को एशिज़ में हराने में बहुत ही अच्छे बॉलर की भूमिका निभाई। पिछले साल साउथअफ्रीका प्रवास में बेन स्टॉक ने दोहरा शतक बनाकर क्रिकेट दुनिया को अपना नाम बता दिया। इसके बाद बेन स्टॉक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक क्लासिक ओलराउंडर की इमेज कड़ी कर दी।

स्टॉक ने अभी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना सिक्का जमा लिया है। इससे पहले स्टॉक ने बहुत सारी गलतियाँ भी की थी पर बेन अपनी ही गलतियों से सीखे। बेन के क्रिकेट के प्रति लगाव और शिस्त के कारण आखिर में स्टॉक ने अपनी इमेज सुधार ही ली और क्रिकेट का सुपर हीरो बन गये। Ben Stokes Biography in Hindi

2015 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा सबसे तेज़ टेस्ट शतक (163 गेंद) मारकर उन्होंने सनसनी मचा दी, सबसे तेज़ नाथन एस्टल (153 गेंद) थे।

इंडियन प्रीमियर लीग (Ben Stokes Indian Premier League) 

इंग्लैंड का यह खिलाडी आईपीएल 2017 में सभी बड़े खिलाडियों को पीछे छोड़ कर सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाला खिलाडी बन चूका था, 2017 में, वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स द्वारा INR 14.5 करोड़ ($ 2.16 मिलियन) की राशि के साथ आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए।

बेन स्टॉक का आईपीएल 2017 में शानदार प्रदर्शन देखकर अब तो ऐसा ही लग रहा है की उनको खरीदने का निर्णय बहुत लाजमी था। बेन स्टॉक एक बहुत ही उमदा खिलाडी है और एक अच्छे एथलीट भी।

IPL में करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त करनेवाले बेन स्टॉक को पैसों का बहुत मूल्य है क्यूंकि स्टॉक खुद भी एक गरीब परिवार से संघर्ष करके आये है। बेन स्टॉक को पैसो का मूल्य तो पता है पर उनको यह भी पता है की जिन्दगी की इस रेस में पैसा ही सबकुछ नहीं है। 

वर्ल्ड कप (Ben Stokes World Cup)

इंग्लैंड की आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) जीत में टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का खास योगदान था। फाइनल मैच के अंतिम ओवरों में वे बेन स्टोक्स ही थे जिन्होंने इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा और अंत तक पारी को संभाला। 

हालांकि स्टोक्स की नाबाद पारी टीम को सुपर ओवर से पहले जीत नहीं दिला सके, मैच को सुपर ओवर तक ले जाने का श्रेय भी उन्हीं के नाम गया और सुपर ओवर में भी उन्होंने 15 में से 8 रन बनाए जिसके भी टाई होने के बाद इंग्लैंड को सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विश्वकप विजेता बनाया गया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

रिकॉर्ड और उपलब्धियां (Ben Stokes Record)

  • क्रिकेट विश्व कप फाइनल – 2019 में मैन ऑफ द मैच
  • दूसरा सबसे तेज टेस्ट दोहरा शतक
  • टेस्ट में सबसे तेज़ 250 Run जिसके लिए उन्होंने 196 गेंदें लीं
  • एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के (11 Sixes)
  • छठे स्थान पर टेस्ट पारी में सर्वाधिक रन (258 Runs)
  • टेस्ट में एक दिन के पहले सत्र में अधिक रन (130 Runs)
  • छठे विकेट के लिए उच्चतम टेस्ट साझेदारी (जॉनी बेयरस्टो के साथ 399 Runs)
  • इयान बॉथम के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 4,000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे क्रिकेटर बने

सम्मान (Ben Stokes Honours) 

  • 25 सितंबर 2019 को "फ्रीडम ऑफ़ थ बोरो ऑफ़ थ एलेरडेल" से सम्मानित किया गया था
  • 2019 बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था
  • स्टोक्स को क्रिकेट के लिए सेवाओं के लिए 2020 न्यू ईयर ऑनर्स में "ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (OBE)" का अधिकारी नियुक्त किया गया था
Tags:    

Similar News