Mother Teresa Biography In Hindi | मदर टेरेसा का जीवन परिचय

Mother Teresa Biography In Hindi | मदर टेरेसा एक महान व्यक्तित्व वाली महिला थी, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन निर्धन और गरीबों की सेवा में लगा दिया । मदर टेरेसा पूरे विश्व में अपने अच्छे कार्यों के लिये प्रसिद्ध हैं । उनके चेहरे पर हमेशा एक उदार मुस्कुराहट रहती थी ।

Update: 2020-11-26 17:47 GMT

Mother Teresa Biography In Hindi | मदर टेरेसा का जीवन परिचय

Mother Teresa Biography In Hindi | मदर टेरेसा का जीवन परिचय

  • पूरा नाम अग्नेसे गोंकशी बोंजशियु
  • जन्म 27 अगस्त, 1910
  • जन्मस्थान युगोस्लाविया
  • पिता निकोले बोजाक्सिउ
  • माता ड्रैनाफिले बोजाक्सिहु
  • पुरस्कार नोबेल शांति पुरस्कार, भारत रत्न
  • राष्ट्रीयता ओटोमन, भारतीय, यूगोस्लाविया

Mother Teresa Biography In Hindi | मदर टेरेसा एक महान व्यक्तित्व वाली महिला थी, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन निर्धन और गरीबों की सेवा में लगा दिया । मदर टेरेसा पूरे विश्व में अपने अच्छे कार्यों के लिये प्रसिद्ध हैं । उनके चेहरे पर हमेशा एक उदार मुस्कुराहट रहती थी। वह एक ऐसी महिला थी, जिन्होंने बहुत सारे लोगों को उनके जीवन में असंभव कार्य करने के लिये प्रेरित किया है । वह हमेशा एक नीले बाडर्र वाली सफेद साड़ी पहनना पसंद करती थी, और स्वयं को ईश्वर की समर्पित सेवक मानती थी, जिसको धरती पर झोपड़-पट्टी समाज के गरीब, असहाय और पीड़ित लोगों की सेवा के लिये भेजा गया था । मित्रो, आइये इस पेज पर जानते है, मदर टेरेसा के जीवन से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण बाते |

जीवन परिचय

मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त, 1910 को 'यूगोस्लाविया' में हुआ था । इनके पिताजी का नाम निकोला बोयाजू और माताजी का नाम द्राना बोयाजू था | इसने पिताजी एक व्यवसायी थे । मदर टेरेसा का पूरा नाम 'अगनेस गोंझा बोयाजिजू' था । अलबेनियन भाषा में गोंझा का अर्थ फूल की कली होता है । अगनेस के पिताजी का निधन उनके बचपन में हो गया था | इनका पालन-पोषण इनकी माताजी द्वारा किया गया था | मदर टेरेसा पांच भाई-बहनों में वह सबसे छोटी थी और उनके जन्म के समय उनकी बड़ी बहन की आयु सात वर्ष और भाई की आयु दो वर्ष थी | गोंझा एक सुन्दर जीवंत, अध्ययनशील एवं परिश्रमी लड़की थीं । पढ़ना, गीत गाना वह विशेष पसंद करती थी । वह और उनकी बहन गिरजाघर में प्रार्थना की मुख्य गायिका थी । गोंझा को एक नया नाम 'सिस्टर टेरेसा' दिया गया जो इस बात का संकेत था, कि वह एक नया जीवन शुरू करने जा रही हैं ।

मदर टेरेसा का भारत आगमन

मदर टेरेसा तीन अन्य सिस्टरों के साथ आयरलैंड से 6 जनवरी, 1929 को कोलकाता में 'लोरेटो कॉन्वेंट' पंहुचीं । वह बहुत ही अनुशासित शिक्षिका थी, परन्तु विद्यार्थी उनसे अत्यधिक प्यार करते थे । उन्होंने वर्ष 1944 में सेंट मैरी स्कूल की प्रधानाचार्या का पद प्राप्त किया । मदर टेरेसा नर्सिग ट्रेनिंग करनें के पश्चात वर्ष 1948 में वापस कोलकाता आ गईं और वहां से पहली बार तालतला गई, जहां वह ग़रीब बुजुर्गो की देखभाल करने वाली संस्था के साथ रही । उन्होंने मरीजों के घावों को धोया, उनकी मरहमपट्टी की और उनको दवाइया दीं ।

मदर टेरेसा नें वर्ष 1949 में असहाय, ग़रीब व अस्वस्थ लोगों की सहायता हेतु 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' की स्थापना की, जिसे रोमन कैथोलिक चर्च नें 7 अक्टूबर 1950 को मान्यता दी । इसी के साथ ही उन्होंने पारंपरिक वस्त्रों को त्यागकर नीली किनारी वाली साड़ी पहनने का निर्णय लिया |

मदर टेरेसा का योगदान

मदर टेरेसा 18 वर्ष की आयु में दीक्षा लेकर सिस्टर टेरेसा बनी थी । वर्ष 1948 में उन्होंने बच्चों को पढ़ाने हेतु एक विद्यालय स्थापित किया, इसके पश्चात 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' की स्थापना की । सच्ची लगन और मेहनत से किया गया काम कभी निष्फल नहीं होता, यह कहावत मदर टेरेसा के साथ सच साबित हुई । मदर टेरेसा की मिशनरीज संस्था नें वर्ष 1996 तक लगभग 125 देशों में 755 निराश्रित गृह खोले जिससे लगभग पांच लाख लोगों को भोजन प्राप्त होता था 

समाजसेवा की भावना

मदर टेरेसा नें भारत में विकलांग और असहाय बच्चों तथा सड़क के किनारे पड़े असहाय रोगियों की दयनीय स्थिति को अपनी आँखों से देखकर वह भारत से जानें का साहस नहीं कर सकी । उन्होंने भारत में रुककर जनसेवा करनें का प्रण कर लिया, जिसका उन्होंने जीवनभर पालन किया ।

मदर टेरेसा ने भ्रूण हत्या के विरोध में सारे विश्व में अपना रोष दर्शाते हुए अनाथ एवं अवैध संतानों को अपनाकर मातृत्व-सुख प्रदान किया । उन्होंने फुटपाथों पर पड़े हुए रोत-सिसकते रोगी अथवा मरणासन्न असहाय व्यक्तियों को उठाया और अपने सेवा केन्द्रों में उनका उपचार कर स्वस्थ बनाया | दुखी मानवता की सेवा ही उनके जीवन का व्रत है ।

सम्मान और पुरस्कार

मदर टेरेसा को मानवता की सेवा हेतु विश्व के अनेक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं | जिनमें पद्मश्री 1962, नोबेल पुरस्कार 1979, भारत का सर्वोच्च पुरस्कार 'भारत रत्न' 1980 में, मेडल आफ़ फ्रीडम 1985 प्रमुख हैं । सम्पूर्ण विश्व में फैले उनके मिशनरी के कार्यों के कारण मदर टेरेसा को 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था । उन्हें यह पुरस्कार असहायों और ग़रीबों की सहायता करने के लिए दिया गया था । उन्होंने नोबेल पुरस्कार की 192,000 डॉलर की धन-राशि को भारतीय ग़रीबों के लिए एक फंड के रूप में प्रयोग करने का निर्णय लिया था |

मदर टेरेसा पर आरोप

मदर टेरेसा के अंतिम समय में उन पर अनेक प्रकार के आरोप लगाये गये । उन पर असहाय और ग़रीब लोगो की सेवा करने के बदले उनका धर्म बदलवाकर ईसाई बनाने का आरोप लगा । भारत में भी पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में उनकी निंदा हुई । मानवता की रखवाली की आड़ में उन्हें ईसाई धर्म का प्रचारक माना जाता था ।


मदर टेरेसा की मृत्यु

मदर टेरेसा वर्ष 1983 में 73 वर्ष की आयु में रोम में पॉप जॉन पॉल द्वितीय से मिलने गईं थी, जहा उन्हें पहला हृदयाघात आया । इसके पश्चात वर्ष 1989 में उन्हें दूसरा हृदयाघात आया, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य निरंतर गिरता चला गया और 5 सितम्बर, 1997 को उनकी मृत्यु हो गई ।

मदर टेरेसा की मृत्यु के समय तक 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' में 4000 सिस्टर और 300 अन्य सहयोगी संस्थाएं कार्य कर रही थीं जो विश्व के 123 देशों में समाज सेवा का कार्य कर रही थी । समाज सेवा और ग़रीबों की देखभाल करने हेतु पोप जॉन पाल द्वितीय ने 19 अक्टूबर, 2003 को रोम में मदर टेरेसा को "धन्य" घोषित किया था |

मदर टेरेसा के अनमोल वचन

  • यदि आप एक सौ लोगों को भोजन नहीं करा सकते हैं, तो सिर्फ एक को ही भोजन करवाए
  • यदि हमारे बीच कोई शांति नहीं है, तो वह इसलिए क्योंकि हम भूल गए हैं कि हम एक दूसरे से संबंधित है
  • प्यार के लिए भूख को मिटाना रोटी के लिए भूख की मिटने से कहीं ज्यादा मुश्किल है
  • यदि आप चाहते है, कि एक प्रेम संदेश सुना जाय तो पहले उसे भेजें । जैसे एक चिराग को जलाए रखने के लिए हमें दिए में तेल डालते रहना पड़ता है
  • अकेलापन सबसे भयानक ग़रीबी है
  • प्यार क़रीबी लोगों की देखभाल लेने के द्वारा शुरू होता है, जो आपके घर पर हैं
  • अकेलापन और अवांछित रहने की भावना सबसे भयानक ग़रीबी है
  • प्यार हरमौसम में होने वाला फल है, और हर व्यक्ति के पहुंच के अन्दर है
  • आज के समाज की सबसे बड़ी बीमारी कुष्ठ रोग या तपेदिक नहीं है, बल्कि अवांछित रहने की भावना है
  • मैं चाहती हूँ, कि आप अपने पड़ोसी के बारे में चिंतित रहें । क्या आप अपने पड़ोसी को जानते हो
Tags:    

Similar News