Nitin Aggarwal MLA Biography In Hindi | नितिन अग्रवाल का जीवन परिचय

Update: 2020-11-07 04:46 GMT

Nitin Aggarwal MLA Biography In Hindi नितिन अग्रवाल का जीवन परिचय

Nitin Aggarwal MLA Biography In Hindi | नितिन अग्रवाल का जीवन परिचय

नाम नितिन अग्रवाल

निर्वाचन क्षेत्र - 156, हरदोई

जिला - हरदोई,

दल - BJP

पिता का नाम श्री नरेश चन्द्र अग्रवाल, (पूर्व मंत्री)

जन्‍म तिथि 09 अगस्त, 1981

जन्‍म स्थान हरदोई

धर्म हिन्दू

जाति वैश्य

शिक्षा एम0बी0ए0

विवाह तिथि 06 फरवरी, 2006

पत्‍नी का नाम श्रीमती गरिमा अग्रवाल

सन्तान एक पुत्र, दो पुत्रियाँ

व्‍यवसाय कृषि

मुख्यावास 28, वैटगंज रामदत्त चौराहा, जनपद- हरदोई।

अस्थाई पता बी-988, सेक्‍टर-ए, महानगर, लखनऊ

ई-मेल nitinagarwal@gmail.com

राजनीतिक योगदान

  1. 2008-2012 पन्द्रहवीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  2. 2008-2012 सदस्य, लोक लेखा समिति
  3. 2012-2017 सोहलवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
  4. 2013- नवम्बर 2015 राज्य मंत्री (श्री अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
  5. नवम्बर 2015- मार्च 2017 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) (श्री अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
  6. मार्च 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित

विशेष अभिरूचि सामाजिक कार्य, यात्रा

विदेश यात्रा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, स्विट्जरलेंड, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका

अन्‍य जानकारी हरदोई में महिलाओं, बच्चों वं बुजुर्गों के लिए फोर्टस अस्पताल के सहयोग से मेडिकल कैम्प लगाना, हरदोई में मेमो ट्रेन के संचालन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई, हरदोई के सरकारी अस्पताल का आधुनिकरण कराया जिसमें निम्नलिखित योजनाए हैं 100 बेड का महिलाओं का एवं बच्चों का अस्पताल, 100 बेड का नया अस्पताल, डिजिटल एक्सरे मशीन, आधुनिक अल्ट्रा साउण्ड मशीन, अस्पताल को इन्डिपेन्‍डट फीडर से जोड़ना आदि कार्य किया ।

Tags:    

Similar News