Omkar Singh Biography In Hindi | ओमकार सिंह का जीवन परिचय
नाम ओमकार सिंह
निर्वाचन क्षेत्र - 113, सहसवान
जिला - बदायूं,
दल - समाजवादी पार्टी
पिता का नाम श्री नेम सिंह यादव
जन्म तिथि 05 जनवरी, 1951
जन्म स्थान सिंघौला पुख्ता (बदायूं)
धर्म हिन्दू
जाति पिछड़ी जाति (अहीर)
शिक्षा एम0ए0, एल0एल0बी0
विवाह तिथि 27 मई, 1965
पत्नी का नाम श्रीमती रामवती देवी
सन्तान एक पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय कृषि, वकालत
मुख्यावास मो0- जहगीराबाद, सहसवान, जनपद-बदायूँ।
अस्थाई पता 100 ओ0सी0आर0, जनपद-लखनऊ ।
मोबाइल नं0 8765954812
राजनीतिक योगदान
- 1991, मई-जून ग्यारहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
- 1997, फरवरी तेरहवीं विधान सभा के सदस्य उपचुनाव में दूसरी बार निर्वाचित
- 2002, फरवरी चौदहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
- 2002-2003 सदस्य, प्राक्कलन समिति
- 2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
- 2012-2013 सदस्य, याचिका समिति
- मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य पाचवीं बार निर्वाचित
विशेष अभिरूचि समाज सेवा, ग्रामीण उत्थान, लोकगीत, कृषि ।
अन्य जानकारी
राज्य मंत्री, (श्री अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल), (डेढ़ वर्ष) उपाध्यक्ष, जनता दल (1994-1995), ब्लाक प्रमुख, जुनावई ब्लाक (दो बार), सन 1981 में जिला कारागार बदायूँ में धारा 144 का उल्लघंन करने पर कुल पांच दिन बन्दी रहे ।