Priti Biswas song Ankhiya Ladal Jabse : भोजपुरी एक्ट्रेस प्रीति विश्वास का रोमांटिक सॉन्ग अंखिया लड़ल जबसे यूट्यूब पर वायरल

Priti Biswas song Ankhiya Ladal Jabse : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. वह लगभग हर बड़े मौके पर फैंस के लिए भोजपुरी गाना लेकर आते हैं. खेसारी लाल यादव के गाने वैसे भी दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. खेसारी लाल यादव का एक रोमांटिक सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है.;

Update: 2020-06-30 22:00 GMT

Priti Biswas song Ankhiya Ladal Jabse : भोजपुरी एक्ट्रेस प्रीति विश्वास का रोमांटिक सॉन्ग अंखिया लड़ल जबसे यूट्यूब पर वायरल

नई दिल्ली. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. वह लगभग हर बड़े मौके पर फैंस के लिए भोजपुरी गाना लेकर आते हैं. खेसारी लाल यादव के गाने वैसे भी दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. खेसारी लाल यादव का एक रोमांटिक सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. वीडियो में खेसारी के साथ एक्ट्रेस प्रीति विश्वास की जोड़ी खूब जम रही है.

खेसारी लाल यादव और प्रीति विश्वास के इस भोजपुरी गाने का नाम अंखिया लड़ल जबसे है. गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 63 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को वेभ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. यह गाना फिल्म 'राजा जानी' का है.

खेसारी लाल यादव के इस गाने का म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने दिया है, जबकि इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव भारत के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातो रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं. शुरुआत में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन आज वो भोजपुरी के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं.

Full View


Tags:    

Similar News