मुंबई, अपने पति की मृत्यु के कई वर्षों बाद आज भी अभिनेत्री रेखा अपनी मांग मे सिंदूर लगाती हैं। आज कल इसको लेकर बालीवुड मे चर्चा खूब गरम हैं। कुछ लोग उस्मान की किताब 'रेखा द अंटोल्ड स्टोरी' के आधार पर यह कयास लगाने की कोशिश की है कि रेखा संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं। जबकि लेखक ने अपनी इस किताब मे इस तरह के किसी उदघाटन से इंकार किया है। अब यह तो रेखा ही बता सकती हैं कि वे किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग मे भरती हैं। और उसे इतना गोपनीय क्यों बना रखा है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव