अभिनेता ओम पुरी का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से 66 वर्षीय अभिनेता का निधन हुआ. ओम पुरी का पूरा नाम ओम राजेश पूरी है. इनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था.
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला से पूरी की. 1976 में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओमपुरी ने लगभग डेढ़ वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी. बाद में ओमपुरी ने अपने निजी थिएटर ग्रुप 'मजमा' की स्थापना की.
ओम पुरी ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म 'घासीराम कोतवाल' से की थी. वर्ष 1980 में रिलीज फिल्म 'आक्रोश' ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई.