TV9 भारतवर्ष के टॉप 10 न्यूज़ एंकर | List of Top 10 Tv9 Bharatvarsh News Anchor in Hindi
टीवी 9 भारतवर्ष, हिंदी भाषा में प्रसारित होने वाला 24 घंटे के राष्ट्रीय समाचार चैनल को प्रसारित करता है. यह 31 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया था और यह नोएडा, उत्तर प्रदेश से संचालित किया जाता है.;
TV9 भारतवर्ष के टॉप 10 न्यूज़ एंकर की लिस्ट खास जानकारी के साथ | List Of Top 10 Tv9 Bharatvarsh news Anchor with small Bio in hindi
टीवी 9 भारतवर्ष, हिंदी भाषा में प्रसारित होने वाला 24 घंटे के राष्ट्रीय समाचार चैनल को प्रसारित करता है. यह 31 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया था और यह नोएडा, उत्तर प्रदेश से संचालित किया जाता है. इसके अन्य न्यूज़ चैनल भी हैं जैसे – टीवी 9 कन्नड़, न्यूज़ 9, टीवी 9 तेलुगु, जय तेलंगाना टीवी, टीवी 9 गुजराती, टीवी 9 मराठी, जिसका संचालन एसोसिएटेड ब्रॉडकास्टिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाता है. इस न्यूज़ चैनल से जुड़े टॉप 10 एंकर (Top 10 Tv9 Bharatvarsh News Anchor) के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं
1. निशांत चतुर्वेदी (Nishant chaturvedi)
निशांत चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार हैं. ये टीवी 9 भारतवर्ष में सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर हैं. इससे पहले वे जाने – माने न्यूज़ चैनल 'आजतक' के साथ एग्जिक्यूटिव एडिटर के रूप में कार्य कर चुके हैं. इन्हें लगभग 19 साल से ज्यादा का अनुभव पत्रकारिता में है. इन्होने 2000 में 'जी न्यूज़' के साथ एंकर और रिपोर्टर के रूप में कार्य करना शुरू किया था. इसके बाद इन्होने दूरदर्शन के साथ भी कार्य किया.
2. दिनेश गौतम (Dinesh Gautam)
दिनेश गौतम टीवी 9 भारतवर्ष में सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वे इंडिया न्यूज़ के साथ काम कर रहे थे. वे ETV में भी एडिटर के पद पर कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा दिनेश सहारा, जी न्यूज और लाइव इंडिया में भी काम कर चुके हैं. उनकी एंकरिंग शानदार है, वे पिछले दो दशकों से इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.
3. समीर अब्बास (Sameer Abbas)
समीर अब्बास 'लाइव इंडिया' में एग्जिक्युटिव एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं. इससे पहले वे भास्कर न्यूज़ में भी एग्जिक्युटिव एडिटर के रूप में कार्य कर चुके हैं. इससे पहले समीर IBN7 में असोसिएट एग्जिक्युटिव प्रड्यूसर के पद पर कार्यरत थे. हिंदी एंकर में इनका विशेष स्थान है.
4. सुमैरा खान (Sumera Khan)
सुमैरा खान 'जी हिंदुस्तान' के साथ एडिटर के पद पर कार्य कर चुकी हैं. इससे पहले वे 'एबीपी' के साथ जुड़ी हुई थी. 'एबीपी' के साथ इन्होने लगभग 9 साल तक कार्य किया. इन्होने बहुत सारे शोज किये हैं और डिबेट भी होस्ट किया है. वे सहारा न्यूज़ नेटवर्क के साथ भी कार्य कर चुकी हैं.
5. गौरव अग्रवाल (Gourav Agrawal)
गौरव अग्रवाल टीवी 9 भारतवर्ष में एंकर और सीनिअर प्रोड्यूसर हैं. गौरव अग्रवाल पंजाब केसरी दिल्ली और पंजाब केसरी जालंधर के साथ कार्य चुके हैं. इन्हें लगभग 10 सालों का अनुभव है. इनकी शिक्षा अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद से है.
6.अंजलि कुमारी (Anjali Kumari)
अंजलि कुमारी TV9 भारतवर्ष से जुड़ी हुई हैं. इससे पहले वे ZEE बिहार झारखण्ड के साथ कार्य कर रही थीं. अंजलि शादीसुदा हैं और इनका एक बच्चा भी है, अपने जीवन में सामंजस्य बिठाकर ये पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना काम बखूबी कर रहीं हैं.
7. पूर्णिमा मिश्रा (Purnima Mishra)
पूर्णिमा मिश्रा TV9 भारतवर्ष से जुड़ी हुई हैं. इससे पहले ये 2016-2018 तक इंडिया न्यूज़ के साथ कार्य कर रही थी. इससे पहले वे ZEE न्यूज़ के साथ जुड़ी हुई थीं. ZEE न्यूज़ से पहले वे 'खबर इंडिया' के साथ काम कर रहीं थीं.
8. शुभंकर मिश्रा (Shubhankar Mishra )
शुभंकर TV9 भारतवर्ष से जुड़े हुए हैं. शुभंकर एक साल के लिए इंडिया न्यूज़ के साथ कार्य कर चुके हैं. इन्होने शिक्षा में गलगोटिया यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग की है.
9. रितिका सिंह (Ritika Singh)
रितिका सिंह अभी एंकर सह संवाददाता के रूप में TV9 भारतवर्ष से जुड़ी हुई हैं. इससे पहले ये ZEE मीडिया, लाइव इंडिया, इंडिया न्यूज़ के साथ भी कार्य कर चुकी हैं. रितिका का कार्य इस क्षेत्र में सराहनीय है.
10.करुणा शंकर शर्मा (Karuna Shankar Sharma)
करुणा शंकर शर्मा TV9 भारतवर्ष में सीनियर संवाददाता और एंकर के पद पर कार्य कर रहे हैं. इससे पहले वे Wion, टोटल न्यूज़, साधना न्यूज़, VOI न्यूज़, CNEB इंडिया टाइम्स के साथ कार्य कर चुके हैं.
यह TV9 भारतवर्ष न्यूज चैनल के Top 10 Tv9 Bharatvarsh news Anchor की सूची है. यदि आपके पास कोई प्रश्न और जानकारी है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताएं. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.