क्रिकेटर श्रेयस गोपाल का जीवन परिचय | Shreyas Gopal Biography In Hindi

भारत मे क्रिकेट बहुत चर्चित खेल रहा है. यहाँ अनेक खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से लोगो को अपना प्रसंशक बनाया है. श्रेयस गोपाल का नाम ऐसे ही खिलाड़ियों में शामिल है.

Update: 2020-10-24 21:32 GMT

क्रिकेटर श्रेयस गोपाल का जीवन परिचय

Shreyas Gopal Biography, Age,Wife, Career, Cast, Wiki, Family, IPL, Records, Stats in Hindi

भारत मे क्रिकेट बहुत चर्चित खेल रहा है. यहाँ अनेक खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से लोगो को अपना प्रसंशक बनाया है. श्रेयस गोपाल का नाम ऐसे ही खिलाड़ियों में शामिल है. श्रेयस गोपाल एक ऑलराउंडर है, जो दाहिने (right) हाथ के बल्लेबाज एवं दाहिने हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज है. श्रेयस मूलतः कर्नाटक के लिये घरेलू क्रिकेट खेलते है एवं कई प्रारूपों में कप्तानी भी करते है.

क्रिकेटर श्रेयस गोपाल का जीवन परिचय | Shreyas Gopal Biography In Hindi

श्रेयस गोपाल का जन्म 4 सितंबर 1993 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ. श्रेयस का परिवार खेलो से जुड़ा हुआ रहा है. इनके पिता ने कई सालो तक क्लब क्रिकेट खेला तथा इनकी माता वालीबॉल की खिलाड़ी रही जो उच्च स्तर तक खेल चुकी हैं. इसका पूरा असर श्रेयस पर पड़ा जिसने उन्हें क्रिकेटर बनने के लिये प्रोत्साहित किया. उन्होंने 8 साल की आयु से ही क्रिकेट खेलना और सीखना प्रारंभ कर दिया.

क्रिकेटर श्रेयस गोपाल का जीवन परिचय | Shreyas Gopal Biography In Hindi

पूरा नाम                                                     श्रेयस गोपाल

पिता का नाम                                             गोपाल रामास्वामी

माता का नाम                                             अमिता रामास्वामी

जन्म दिनांक (Birth)                                   04/09/1993

जन्म स्थान (Birth Place)                         बेंगलुरु, कर्नाटक

परिवार (Family)                                       माता-पिता

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)             स्नातक (B.Com)

धर्म (Region)                                         हिन्दू

पेशा (Profession)                                   क्रिकेटर

खेल का प्रकार (Playing Style)                 ऑलराउंडर: दाहिने हाथ के बल्लेबाज़, दाहिने हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज़

घरेलु टीम (Home Team)                         कर्नाटक

कोच (Coach)                                         अरुण कुमार

पसंदीदा क्रिकेटर(FavouriteCricketer)   राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले

श्रेयस ने फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु से अपने स्कूली शिक्षा प्राप्त की तथा जैन विश्वविद्यालय, बेंगलुरु से बी. कॉम. की डिग्री प्राप्त की. अपनी शिक्षा के साथ उन्होंने अपने क्रिकेट को भी जारी रखा और अपने सतत परिश्रम और लगन से आज वे क्रिकेट जगत में बड़ा नाम बन गए.

घरेलु क्रिकेट करियर | Shreyas Gopal Domestic Cricket

  • श्रेयस गोपाल ने अंडर-13 में कर्नाटक की टीम से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. उन्होंने टीम में निचले क्रम से खेलना प्रारंभ किया.
  • इसके बाद उन्होंने कर्नाटक की अपनी घरेलू टीम से ही अंडर-16 (U-16) और अंडर-19 (U-19) का क्रिकेट खेला और साथ मे इन प्रारूपों में कप्तानी भी की. साथ भी कम उम्र में राज्य स्तर पर अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले खिलाड़ी बने.
  • दिसम्बर 2013 में श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक की टीम से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत की. इसका पहला मैच उन्होंने मुंबई के विरुद्ध खेलते हुए लिस्ट -ए क्रिकेट में पदार्पण किया. इस पहले मैच में उन्होंने कुल पांच विकेट लिए, जिसमें सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर के विकेट शामिल थे . उन्होंने अपने पहले रणजी सत्र में 18.22 की औसत से 22 विकेट लिए.
  • वर्ष 2014 में श्रेयस इसरानी ट्रॉफी का हिस्सा रहे. इसमे उन्होंने हैट्रिक लेकर अपनी एक नई पहचान बनाई.
  • 2013-14 में श्रेयस ने प्रथम श्रेणी (फर्स्ट-क्लास) क्रिकेट में पदार्पण (डेब्यू) किया. इस सीज़न में श्रेयस ने 6 मैचों में 16.96 की औसत से 27 विकेट लिए.
  • वर्ष 2014-15 के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में श्रेयस गोपाल ने 13 मैचों (औसत- 46.20) में 2 शतक और 3 अर्द्धशतक के साथ 693 रन बनाए.
  • अक्टूबर 2018 में, उन्हें 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया ए के टीम में नामित किया गया.
  • इसके बाद वर्ष 2019 में श्रेयस को 2019- 20 की दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम के टीम में रखा गया.

आईपीएल क्रिकेट करियर | Shreyas Gopal IPL

  • IPL 2014 में मुंबई इंडियन्स ने श्रेयस गोपाल को 10 लाख के आधार मूल्य पर खरीदा. लेकिन वे इस सीजन में एक ही मैच खेल पाए. अपना पहला डेब्यु मैच उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेला जिसमे श्रेयस ने 2 विकेट लिए.
  • आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियन्स ने श्रेयस गोपाल को अपनी टीम में बरकरार रखा लेकिन इस सीजन में उन्हें खेलने का मौका नही मिला.
  • IPL 2016 और 2017 में श्रेयस गोपाल मुम्बई इंडियन्स का ही हिस्सा रहे लेकिन उन्हें केवल एक मैच खेलने को मिला.
  • आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने श्रेयस को 20 लाख में खरीदा. इस सीजन में खेलते हुए उन्होंने अपना पहला विकेट विराट कोहली का लिया तथा इसी मैच में उन्होंने ए बी डिविलियर्स का भी विकेट लिया. वह एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक ही सीज़न में तीन बार विराट और डिविलियर्स का विकेट लिया.
  • आईपीएल 2019 में भी वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने रहे. 30 अप्रैल 2019 को श्रेयस गोपाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध अपनी पहली आईपीएल हैट्रिक ली. जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस के विकेट शामिल हैं. तथा इस मैच में उन्होंने सिर्फ 12 ही रन दिए. इस पूरे सीजन में श्रेयस ने 14 मैच खेले और 20 विकेट लिये.
  • आईपीएल 2020 में भी श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल्स टीम में ही बने हुए है और वे संजू सेमसन, राहुल तेवतिया के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. इस सीजन में अभी तक एक मैच जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध था जिसमे श्रेयस गोपाल ने 20 रन देकर 4 विकेट लिये. आगे भी उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की आशा है.
Tags:    

Similar News