वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन सेक्स: कोरोना ने ग्राहक किए दूर तो कुछ ऐसा कर कमाई रही हैं सेक्स वर्कर्स

आज इंटरनेशनल सेक्स वर्कर्स डे है. कोरोना ने सेक्स वर्कर्स की जिंदगी को बदतर बना दिया है.

Update: 2020-06-02 08:45 GMT

नई दिल्ली: आज इंटरनेशनल सेक्स वर्कर्स डे (International Sex Workers Day) है. इस दिन दुनिया भर की सेक्स वर्कर्स एक अधिकारों की बात होती है, ताकि वह सम्मान से जिंदगी जी सकें. इन दिनों सेक्स वर्कर्स उस हाल में जिसमें वह शायद ही कभी रही हों. कोरोना वायरस ने दुनिया के करोड़ों लोगों की जिंदगियों पर असर डाला है. वहीं, देश-दुनिया की लाखों सेक्स वर्कर्स की जिंदगी भी बेहद मुश्किल में डाल दी. शारीरिक दूरी (Social Distancing) के नियम से ग्राहकों ने मुंह मोड़ लिया. दो वक़्त के खाने के भी लाले पड़ गए. ऐसे में अधिकतर सेक्स वर्कर्स ग्राहक नहीं मिलने से अब भी बेहद मुश्किल जिंदगी जी रही हैं. वहीं, कई ने कमाई के कुछ रास्ते भी तलाश कर लिए हैं. थोड़ी बहुत ही सही, लेकिन इस तरीके से सेक्स वर्कर्स दो वक़्त की रोटी का इंतज़ाम कर ले रही हैं.


अपना रहीं ये तरीका

अधिकतर या बहुत सी ऐसी सेक्स वर्कर्स हैं जिनके पास अच्छे मोबाइल हैं. सेक्स वर्कर्स के पास इंटरनेट भी हैं. ऐसे में सेक्स वर्कर्स ने ऑनलाइन सेक्स को कमाई का जरिया बना लिया है. कई सेक्स वर्कर्स फ़ोन सेक्स (Phone Sex) कर रही हैं. तो कई वीडियो कॉल पर अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने की कोशिश करती हैं. दिल्ली में जीबी रोड (GB Road) सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है. यहाँ कई सेक्स वर्कर्स हैं, जो इसी तरह से अपने ग्राहकों के संपर्क में हैं. एक सेक्स वर्कर बताती है कि वह तय समय पर तैयार होकर अपने ग्राहक को वीडियो कॉल करती हैं. और आधा घंटा से लेकर एक या दो घंटे तक वीडियो कॉल कर ऑनलाइन सेक्स करती हैं.


इस तरह हो रही कमाई

एक अन्य सेक्स वर्कर (Sex Workers) के अनुसार, अलग-अलग टाइम के लिए अलग-अलग चार्जेज हैं. अगर कोई एक घंटा वीडियो कॉल कर कर सेवाएं लेता है तो उसके लिए अलग चार्ज है और अधिक टाइम के लिए अलग. वह बताती हैं कि ग्राहक उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. सीधे अकाउंट में पैसे भेजते हैं या गूगल पे, पेटीएम से भी रुपए भेजते हैं. हालाँकि ऑनलाइन सेक्स में बहुत ज्यादा रुपए नहीं मिलते हैं लेकिन हाँ, इतने मिल जाते हैं कि खाना पानी का इंतज़ाम हो सके.


विदेशों में भी ऑनलाइन सेक्स वर्कर्स की डिमांड

सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी ऑनलाइन सेक्स (Online Sex) का चलन बढ़ा है. लोग सेक्स वर्कर्स (Sex Workers) के पास जाने की बजाय उनके साथ फ़ोन पर सेक्स कर समय बिता रहे हैं. इसकी डिमांड भी बढ़ गई है. वहीं, बहुत सी सेक्स वर्कर्स ऐसी भी हैं, जो छोटे मोटे काम कर अपनी आजीविका चलाने की कोशिश कर रही हैं.

Similar News