लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी में कल हुए बड़े बवाल के बाद आज मामले को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने संज्ञान में लिया है। हाईकोर्ट ने एलयू के वाइस चांसलर एसपी सिंह, प्रॉक्टर विनोद सिंह समेत लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार को तलब किया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी में कल छात्रों और प्रॉक्टोरियल टीम के सदस्यों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें पथराव होने के कारण 12 शिक्षक घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने वीसी एसपी सिंह के साथ भी बदतमीजी और बदसलूकी की। इस मामले के बाद यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है।
दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ पूर्व छात्रों को नए शैक्षिक सत्र में दाखिला देने पर रोक लगाई है। इसी के विरोध में लखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले 3 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र-छात्राओं और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच बुधवार को जमकर बवाल हुआ। यूनिवर्सिटी के वीसी पर छात्रों को प्रवेश ना देने के आरोप के बाद बड़ी संख्या में छात्र यूनिवर्सिटी के गेट नम्बर एक पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। जिसके बाद कुछ छात्रों ने वीसी और प्रोफेसरों से मारपीट कर ली और यूनिवर्सिटी कैम्पस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते एलयू युद्ध का मैदान बन गया, भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई। पूरे मामले में एलयू प्रशासन ने 4 छात्रों पर नामजद एफआईआर और 15 से 20 अज्ञात छात्रों पर दर्ज कराई है।