भाजपा विधायक ने नरेंद्र मोदी को दी चेतावनी : नहीं उतारने देंगे यहाँ उन्हे हेलीकाप्टर
जयपुर, भाजपा के एक विधायक भवानी रजावट ने अपने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज दे डाला। उन्होने कोटा मे एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कोटा का एयरपोर्ट आम आदमी के लिए नहीं खोला जाता, तब तक यहाँ किसी का भी हेलीकाप्टर नहीं उतारने देंगे। चाहे वह हेलीकाप्टर इस देश के प्रधानमंत्री ही क्यों न हो ? उनके इस बयान के बाद भाजपा ने नेताओं ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव