एनसीपी से पिछड़ी भाजपा, नतीजों को नोटबंदी का असर बताया

Update: 2016-12-16 04:03 GMT
महाराष्ट्र के दो जिलों में हुए नगर परिषद चुनाव के दूसरे चरण में शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पछाड़ दिया है.
भाजपा पर बढ़त हासिल करते हुए राकांपा ने 324 में से 93 सीटों पर जीत दर्ज की. भाजपा उम्मीदवारों ने पांच नगर परिषदों के अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की. इन नतीजों को नोटबंदी के एलान से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
महाराष्ट्र में देवेंद्र फणनवीस की अगुवाई में भाजपा-शिवसेना की सरकार है और ये नतीजे दोनों पार्टियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
शिरूर विकास आघाडी को राकांपा का समर्थन
महाराष्ट्र राकांपा अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा है कि यदि पार्टी समर्थित शिरूर विकास आघाडी की जीत को भी परिणाम में जोड़ा जाए तो स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में उनकी पार्टी के पाषर्दों की संख्या 105 हो गई है.
तटकरे ने कहा कि राकांपा ने अपने पार्टी चिह्न पर लड़कर 93 सीटें जीती हैं जबकि शिरूर में पार्टी ने स्थानीय शिरूर विकास आघाडी को समर्थन दिया जिसने 12 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके साथ ही चुनाव में 324 सीटों में से राकांपा की कुल संख्या 105 हो गई.
लातूर और पुणे जिलों के 324 पाषर्दों और 14 नगर परिषद अध्यक्षों के पद के लिए बुधवार को मतदान कराए गए थे. इसमें 72.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Similar News