योगीराज: मेरठ में जब पिता ने बेटी और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखा: पिता ने ऐसा किया कि जान कर रूह कांप जाएगी

Update: 2017-07-12 06:33 GMT
File Photo

मेरठ: तडके करीब तीन बजे अच्छन कुरैशी की नींद आहट से टूट गई। जब बेटी की चारपाई पर गई तो वह खाली थी लेकिन घर के इकलौते कमरे की लाइट ऑन थी। उस ने दरवाजे पर झांका तो अंदर लाडली बेटी को अपने प्रेमी युवक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखकर खून खौल उठा। गुस्से की आग ऐसी धधकी कि अपनी ही लाड़ली को अपने ही हाथों हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। उसके प्रेमी की गर्दन पर छुरी से जोरदार प्रहार कर उसकी भी हत्या कर दी। दो हत्याएं करने के बाद पिता कोतवाली पहुंच गया और अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि मेरे घर में मेरी ही इज्जत से खिलवाड़..साहब! देखा न गया, खून खौल गया। मामला गुन्नौर कस्बे के मुहल्ला टंकी वाले का है जहाँ अच्छन कुरैशी मूंगफली का ठेला लगाकर अपने पत्नी व पांच बच्चों का पेट पालता था। अपनी बड़ी बेटी निशा को वह बहुत लाड़ प्यार करता था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण किसी बच्चे को पढ़ा नहीं पाया था। निशा की उम्र करीब 19 वर्ष हो चुकी थी, पिछले डेढ़ दो सालों से उसके कानों में पड़ोसी युवक बीस वर्षीय सलमान पुत्र इस्लाम शाह से नजदीकियों की खबरें उसके कानों तक पहुंची। पहले तो बेटी को बदनाम करने की मुखालिफों की साजिश समझकर दर किनार करता रहा लेकिन कुछ दिन पहले जब उसकी पत्नी नसरीन ने भी उसे निशा व सलमान के छिप छिपकर मिलने की बात बताई तो निशा पर घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई।


सलमान के घर भी शिकायत की कि वह अपने बेटे को रोक ले, लेकिन सलमान के परिजनों ने उल्टे उन्हें ही बुरा भला कहकर भगा दिया। रविवार की रात अच्छन कुरैशी करीब नौ बजे मूंगफली बेंचकर लौटा। गर्मी के कारण बरामदे में ही पूरा परिवार चार चारपाइयों पर ही सो गया। रात करीब तीन बजे एक आहट से अच्छन की अचानक नींद टूटी। बेटी की चारपाई खाली देखी तो माथा ठनका। नजर जब कमरे में जलती लाइट पर पड़ी तो धीरे से दरवाजे के पास पहुंचा। दरवाजे की झिर्रियों से अंदर बेटी व सलमान को आपत्तिजनक हालत में देखकर उसका पारा चढ़ गया। खून खौल उठा। पत्नी नसरीन भी जागकर आ गई। खटखटाने के बाद निशा ने दरवाजा खोला लेकिन प्रेमी को छिपा दिया। चूंकि अच्छन पहले ही देख चुका था, इसलिए उसने बेटी की गर्दन पकड़ ली। रस्सी से बेटी की गर्दन दबाकर हत्या कर दी। निशा को मरते देखकर छिपा सलमान बाहर आकर उसे बचाने लगा तो अच्छन के हाथ में छुरी आ गई, उसने गर्दन पर कई प्रहार कर दिए। जिससे उसकी भी मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद अच्छन कोतवाली गुन्नौर पहुंचा, सारी घटना खुद ही बयां की तो पुलिस में खलबली मच गई। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या के दौरान अच्छन की पत्नी नसरीन ने भी पति का साथ दिया था, इसलिए पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि व एएसपी पंकज पांडेय भी मौके पर पहुंचे। मृतक युवक सलमान के पिता इस्लाम शाह की तहरीर पर अच्छन कुरैशी, उसकी पत्नी नसरीन कुरैशी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अगले पेज पर जाएँ 

।               


Similar News